नवरात्र 2020: सदर दुर्गाबाड़ी में षष्‍ठी पूजन के लिए हो रहे लड्डू तैयार Meerut News

सदर दुर्गाबाडी में हर साल दुर्गापूजन धूमधाम से की जाती हैं। लेकिन कोरोना काल में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए षष्‍ठी पूजन से नवराञ पूजा पूजा प्रारंभ हुई। कोलकाता के पंडित शिव प्रसाद चक्रवर्ती ने मां भवानी की विधि विधान से पूजा कर देवी को फलों का भोग लगाया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:31 PM (IST)
नवरात्र 2020: सदर दुर्गाबाड़ी में षष्‍ठी पूजन के लिए हो रहे लड्डू तैयार Meerut News
सदर दुर्गाबाड़ी में षष्‍ठी पूजन के लिए हो रहे लड्डू तैयार।

मेरठ, जेएनएन। सदर दुर्गाबाडी में हर साल दुर्गापूजन धूमधाम से की जाती हैं। लेकिन कोरोना काल में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए गुरुवार को षष्‍ठी पूजन से नवराञ पूजा पूजा प्रारंभ हुई। कोलकाता के पंडित शिव प्रसाद चक्रवर्ती ने मां भवानी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर देवी दुर्गा को फलों का भोग लगाया। पंडित शिव प्रसाद ने बताया कि नवराञ में षष्‍ठी पूजन कर महिलाएं बच्‍चों की सेहत और अच्‍छे भविष्‍य कर कामना करते हुए व्रत करती हैं। जिसे अंजली देने के बाद खोला जाता है। वहीं मां के भोग के लिए जो महिलाएं नारियल के लड्डू तैयार करती हैं। वह दिन भर व्रत रखती है। जब तक मां के भोग के लिए वह लडडो तैयार नहीं कर लेती। हर साल षष्‍ठी पूजन पर मां का भोग एक हजार नारियल के लड्डुओं से लगाया जाता है। लेकिन कोरोना काल में सुरक्षा नियमों क पालन करते हुए मां के भोग के लिए माञ तीस नारियल के लड़डो ही तैयार किए जा रहे हैं। महिलाओं ने स्‍वयं को सैनिटाइज करने के बाद मास्‍क लगाकर नारियल के लड्डू तैयार किए। शाम को नारियल के लड्डू का भोग लगाकर मां दुर्गा की आरती की जाएगी। वहीं दूसरी ओर सदर स्थित काली माई मंदिर में सुबह से ही मां काली के दर्शन के लिए भक्‍तों की भीड़ लगी रही। भक्‍तों ने मां काली के दर्शन कर फलों का भोग लगाया और उनका आशीर्वाद लिया। 

chat bot
आपका साथी