कुंभ मेला बना परेशानी का सबब, मुजफ्फरनगर में सड़क पर नहा और खाना बना रहे हैं दूसरे राज्‍य के यात्री

कुंभ मेला दूसरे राज्य के यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बंगाल बिहार एमपी आदि राज्यों के यात्रियों को लगातार दूसरे दिन उत्तराखंड बोर्डर से कोविड टेस्ट की रिपोर्ट नहीं होने के चलते वापस भेजा जा रहा है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 01:31 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 01:31 PM (IST)
कुंभ मेला बना परेशानी का सबब, मुजफ्फरनगर में सड़क पर नहा और खाना बना रहे हैं दूसरे राज्‍य के यात्री
मुजफ्फरनगर में दूसरे राज्‍य के कुंभ यात्री परेशान।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कुंभ मेला दूसरे राज्य के यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बंगाल, बिहार, एमपी आदि राज्यों के यात्रियों को लगातार दूसरे दिन उत्तराखंड बोर्डर से कोविड टेस्ट की रिपोर्ट नहीं होने के चलते वापस भेजा जा रहा है। जिसके चलते कस्बे में कई जगहों पर यात्रियों का जमावड़ा है। यात्री सड़कों पर नहाना-कपड़े धोना, खाना बनाना आदि काम निपटा रहे हैं। 12 और 14 अप्रैल का शाही स्नान होने के चलते यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। कोविड रिपोर्ट नहीं होने के चलते स्थानीय प्रशासन भी सड़कों पर डेरा जमाए यात्रियों की ज्यादा सहायता नहीं कर पा रहा है। अधिकतर यात्रियों का कहना है कि घर से टेस्ट करा कर चले थे, जिसे हुए पांच से छह दिन बीत चुके है, लेकिन कुंभ मेला प्रशासन 72 घंटे की रिपोर्ट मांग रहा है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए टेस्ट की संख्या रविवार से बढ़ा दी है। 

chat bot
आपका साथी