खरमास के बाद भी नहीं बजेगी शहनाई, जानिए मांगलिक कार्यों के शुरू होने की तिथि और शादियों के शुभ मुहूर्त

12 फरवरी को पूर्व दिशा में गुरु उदय होंगे। वहीं 17 फरवरी को शुक्र अस्त होने की वजह से वैवाहिक कार्य 19 अप्रेल तक नहीं हो सकेंगे। इसी बीच 14 मार्च से 13 अप्रेल तक खरमास भी रहेगा। इसके बाद अप्रेल से लेकर जुलाई तक वैवाहिक लग्न है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 06:26 AM (IST)
खरमास के बाद भी नहीं बजेगी शहनाई, जानिए मांगलिक कार्यों के शुरू होने की तिथि और शादियों के शुभ मुहूर्त
शादियों का सीजन अप्रैल में शुरू होगा।

मेरठ, जेएनएन। खरमास की समाप्ति 14 जनवरी को हो रही है, लेकिन इसके बाद भी शादी विवाह को इस बार कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। 15 जनवरी से गुरु अस्त होने की वजह से खरमास के बाद भी कोई मांगलिक कार्य नहीं होंगे। मेरठ बाबा मनोहर नाथ मंदिर की महामंडलेश्वर नीलिमानंद महाराज ने बताया कि 12 फरवरी को पूर्व दिशा में गुरु उदय होंगे। वहीं 17 फरवरी को शुक्र अस्त होने की वजह से वैवाहिक कार्य 19 अप्रेल तक नहीं हो सकेंगे। इसी बीच 14 मार्च से 13 अप्रेल तक खरमास भी रहेगा। इसके बाद अप्रेल से लेकर जुलाई तक वैवाहिक लग्न है। इसके बाद 20 जुलाई को चातुर्मास शुरू हो जाने के कारण वैवाहिक लग्न नहीं है। फिर 15 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी से वैवाहिक लग्न की शुरुआत होगी।

ज्योतिष उमेश पुरी बताते हैं कि सनातन धर्म में विवाह के लिए गुरु और शुक्र तारे का उदित होना जरूरी है। गुरु का तारा अस्त होने के बाद 17 फरवरी को शुक्र का तारा भी अस्त हो जाएगा। शुक्र का तारा एक माह से ज्यादा समय के लिए अस्त रहेगा और 19 अप्रेल को उदय होगा। इसलिए 20 अप्रेल से वैवाहिक और मांगलिक कार्यो की शुरुआत होगी।

यह है शादियों के शुभ मुहूर्त

अप्रेल- 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30

मई-02, 03, 07, 08, 12, 13, 17, 20, 21, 22, 24, 26, 27, 28, 29, 30

जून- 03, 04, 11, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27

जुलाई- 01, 02, 06, 12, 13, 14, 15, 16

chat bot
आपका साथी