अब डाकघर से भरिए इन्कम टैक्स रिटर्न, सीएससी पर शुरू हुईं डाक विभाग की ये नई सेवाएं

आधार कार्ड व पासपोर्ट के बाद अब डाकघरों के काउंटर पर इन्कम टैक्स रिटर्न की सेवा भी शुरू कर दी गई है। प्रधान डाकघरों में यह सेवा उपलब्ध होगी। इसके अलावा डाकघर के सीएससी काउंटर पर वैक्सीन का पंजीकरण व फसल बीमा योजना सेवाएं भी दी जा रही हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:00 AM (IST)
अब डाकघर से भरिए इन्कम टैक्स रिटर्न, सीएससी पर शुरू हुईं डाक विभाग की ये नई सेवाएं
डाकघर से भरिए इन्कम टैक्स रिटर्न ।

मेरठ, जेएनएन। आधार कार्ड व पासपोर्ट के बाद अब डाकघरों के काउंटर पर इन्कम टैक्स रिटर्न की सेवा भी शुरू कर दी गई है। प्रधान डाकघरों में यह सेवा उपलब्ध होगी। इसके अलावा डाकघर के सीएससी (जन सेवा केंद्र) काउंटर पर वैक्सीन का पंजीकरण व फसल बीमा योजना आदि सेवाएं भी ग्राहकों को दी जा रही हैं।

प्रधान डाकघरों में सीएससी काउंटर

डाक विभाग मेरठ मंडल के प्रवर अधीक्षक विजेंद्र ने बताया कि डाकघरों की सेवाओं का विस्तार करने के क्रम में सीएससी संबंधित कार्य भी किए जाएंगे। इसमें पासपोर्ट आवेदन, इन्कम टैक्स रिटर्न, फसल बीमा योजना, वैक्सीन का पंजीकरण आदि सेवाएं शामिल हैं। आधार कार्ड बनाने का कार्य डाकघरों में काफी समय से चल रहा है। इसके बाद सरकार ने डाकघरों में सेवा विस्तार करते हुए सीएससी काउंटर बनाने का निर्देश दिया। इसके तहत विभिन्न जन सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।

दो रिटर्न फाइल भेजी, 11 के फसल बीमा योजना

शहर घंटाघर स्थित प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर एमपी भारद्वाज ने बताया कि उनके यहां पर सीएससी काउंटर शुरू हो गया है। काउंटर पर अभी तक इन्कम टैक्स रिटर्न की दो फाइल, वैक्सीन के लिए दो पंजीकरण व फसल बीमा योजना के लिए 11 आवेदन हुए हैं। उन्होंने बताया कि सीएससी काउंटर पर कुछ और अन्य सेवाएं भी जल्द ही शुरू की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी