मेरठ की ओर बढ़ रहे हैं किसान, पुलिस के पास नहीं कोई प्लान

भाकियू की किसान क्रांति यात्रा मेरठ की ओर बढ़ रही है। किसान यात्रा को हाईवे से निकालने पर अड़े हैं। पुलिस ने अभी तक कोई प्लान तैयार नहीं किया है।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:04 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:05 AM (IST)
मेरठ की ओर बढ़ रहे हैं किसान, पुलिस के पास नहीं कोई प्लान
मेरठ की ओर बढ़ रहे हैं किसान, पुलिस के पास नहीं कोई प्लान

मेरठ (जेएनएन)। भारतीय किसान यूनियन की किसान क्रांति यात्रा बीते रविवार को हरिद्वार से दिल्ली के लिए कूच कर गई है। 28 सितंबर को दौराला और 29 को परतापुर में पड़ाव होगा। यात्रा के ठहराव का प्लान अफसरों के पास आया है, लेकिन इसमें स्थान का जिक्र नहीं है। अनुमान है कि दौराला चीनी मिल और मोहिउद्दीनपुर मिल को ठहराव स्थल बनाया जा सकता है।
बंद नहीं होने देंगे हाईवे: एसएसपी
एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि जिस हाईवे से रोजाना 50 हजार वाहन गुजरते हैं, उसे यात्रा के लिए बंद नहीं किया जा सकता। हाईवे पर जबरन कब्जा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हाईवे टोल प्लाजा पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक करेंगे। यात्रा के आयोजकों से बात करके स्थान चिन्हित किए जाएंगे।

आज मुजफ्फरनगर पहुंचेगी यात्रा
हरिद्वार में रात्रि पड़ाव के बाद यात्रा 25 सितंबर को बरला इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में, 26 को कूकड़ा मंडी और 27 सितंबर को भैंसी गांव में रुकेगी। इसके बाद मेरठ रवाना होगी। 30 सितंबर को गाजियाबाद के मुरादनगर और एक अक्टूबर को हिंडन घाट में पड़ाव रहेगा। दो अक्टूबर को नई दिल्ली के किसान घाट पर यात्रा का समापन होगा।
संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
नरेश टिकैत के मुताबिक, हरिद्वार में 700 से अधिक ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य सैकड़ों वाहनों के साथ यात्रा शुरू हुई। इसके अलावा करीब 50 हजार किसान पैदल भी साथ चल रहे हैं। दावा है कि मेरठ में एक लाख से अधिक किसान प्रवेश करेंगे। वहीं, खुफिया विभाग के अनुसार, केवल पांच हजार किसान मुजफ्फरनगर तक पहुंचे हैं। यहां इनकी संख्या बढ़कर 15 हजार हो सकती है और मेरठ में 20 हजार। इसलिए संख्या को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। 

chat bot
आपका साथी