Kisan Andolan: बागपत में बोले राकेश टिकैत-समझौता होने तक जारी रहेगा किसानों का आंदोलन

Kisan Andolan किसान आंदोलन अभी जारी रहेगा। यह भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने यहां बागपत में एक समारोह में शिरकत करने के दौरान कही। कहा कि गृह राज्यमंत्री अजय कुमार की जल्द बर्खास्तगी और गिरफ्तारी होनी चाहिए।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:20 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 03:26 PM (IST)
Kisan Andolan: बागपत में बोले राकेश टिकैत-समझौता होने तक जारी रहेगा किसानों का आंदोलन
बागपत के शादी समारोह में पहुंचे थे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत।

बागपत, जागरण संवाददाता। Kisan Andolan भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर कानून सहित कई अन्य मुद्दों पर जब तक सरकार से कोई समझौता नहीं होता, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

यह कहा पत्रकार वार्ता में

गुरुवार को बिनौली के जिवाना के एक रिजार्ट में टिकैत शादी समारोह में पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गृह राज्यमंत्री अजय कुमार की जल्द बर्खास्तगी और गिरफ्तारी होनी चाहिए। जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनेगा, देशभर में किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं होंगे, आंदोलन के दौरान थानों में बंद किए गए ट्रैक्टर रिलीज नहीं होंगे और आंदोलन में शहीद किसानों को आर्थिक मदद नहीं मिलेगी, तब तक किसान आंदोलन जारी रखेंगे।

चुनाव को लेकर टिप्‍पणी नहीं

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी के बाद सरकार से कोई वार्ता नहीं हुई है। सरकार संस्थाओं पर कब्जा करके देश की प्रापर्टी को बेचकर देश को कहां ले जाना चाहती है। सरकार के अडिय़ल रवैये से देश नहीं चलता। यूपी में विधानसभा चुनाव में रुख के बारे में उन्होंने कहा कि जब तक आचार संहिता लागू नहीं होती, तब तक कोई निर्णय नहीं है। इसके बाद देश भर में बैठक कर जनता के बीच जाकर ही कोई निर्णय लिया जाएगा। गौरव टिकैत, राजेंद्र चौधरी, चौधरी सुरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी