खजूरी में दो पक्षों में मारपीट, फायरिग

गांव खजूरी में रविवार को प्रधान चुनाव को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान फायरिग भी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:30 PM (IST)
खजूरी में दो पक्षों में मारपीट, फायरिग
खजूरी में दो पक्षों में मारपीट, फायरिग

मेरठ, जेएनएन। गांव खजूरी में रविवार को प्रधान चुनाव को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान फायरिग भी की गई। मारपीट में एक युवक घायल हो गया। गांव खजूरी में आगामी प्रधान पद चुनावों को लेकर मौलाना अनवार व सलीम पक्ष में कई दिन से तनातनी चल रही है। चार दिन पूर्व भी अनवार पक्ष ने सलीम पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, सलीम पक्ष ने पुलिस पर मौलाना अनवार पक्ष से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की थी। रविवार शाम गांव की चौपाल पर अनवार पक्ष व सलीम पक्ष के लोगों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी। मारपीट में अनवार पक्ष के भूरे पुत्र सुक्के को चोटें आयी हैं। इस दौरान दोनों पक्षों में फायरिग भी हुई। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची, लेकिन उससे पहले ही दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवा दिया। थानाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि प्रधानी चुनावों को लेकर गांव में दोनों पक्षों में तनाव चल रहा है। जिसमे दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाह की जायेगी । थानाध्यक्ष ने फायरिग की घटना से इंकार किया है।

गृहक्लेश में युवक ने दी जान

नगर की गुड़ मंडी स्थित खाली पड़ी कैंटीन में रविवार रात को युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। नगर के मोहल्ला कस्यावान निवासी उमेश पुत्र लल्लू उम्र 26 वर्ष गुड़ मंडी में मजदूरी करता था। मृतक के बड़े भाई वृजेश ने बताया कि उमेश शराब का आदी था। जिस वजह से घर में कलह रहती थी। लाकडाउन में उमेश की शादी हुई थी। उसकी अपनी पत्नी से भी आये दिन झगड़े होते रहते थे। रविवार रात आठ बजे गुड़ मंडी में कैंटीन उमेश ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसओ आनंद प्रकाश मिश्रा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी कोई तहरीर नहीं आयी है।

chat bot
आपका साथी