दुकानों पर डस्टबिन रखें, कचरा निगम ले जाएगा

विशेष सफाई अभियान खैरनगर चौराहे से शुरू हुआ। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कुलदीप कुमार और सफाई नायक जाकिर के नेतृत्व में पूरे बाजार क्षेत्र व उससे जुड़ी गलियों की सफाई हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 10:45 PM (IST)
दुकानों पर डस्टबिन रखें, कचरा निगम ले जाएगा
दुकानों पर डस्टबिन रखें, कचरा निगम ले जाएगा

मेरठ, जेएनएन। विशेष सफाई अभियान खैरनगर चौराहे से शुरू हुआ। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कुलदीप कुमार और सफाई नायक जाकिर के नेतृत्व में पूरे बाजार क्षेत्र व उससे जुड़ी गलियों की सफाई हुई। नाले-नालियों की सफाई कराई गई। कचरा उठाया गया। सुबह 11 बजे सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय अभियान में पहुंचे। उन्होंने खैरनगर बाजार व पत्थरवालान वाली गली का निरीक्षण किया। दुकानदारों, क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनीं। दुकानदारों से अपील की कि प्रत्येक दुकानदार एक डस्टबिन रखे। उसी मे कचरा डाले। नगर निगम की कूड़ा गाड़ी बाजार में तय समय पर आएगी और कचरा उठाकर ले जाएगी। सड़क पर गंदगी न फैलाएं। शहर को स्वच्छ बनाने में निगम का सहयोग करें।

समस्याएं आईं सामने

-वाहन की पार्किंग की परेशानी है। सड़क पर वाहन खड़े होते हैं।

-बाजार वाले क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी रहती है।

-अतिक्रमण है नाले-नालियों पर। सफाई नहीं हो पाती।

-स्ट्रीट लाइट कई जगह खराब पड़ी हैं।

सहायक नगर आयुक्त ने किया वादा

-अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

-वाहन पार्किंग की समस्या का निदान होगा।

-स्ट्रीट लाइट ठीक कराई जाएंगी।

-पूरे वार्ड में सफाई नियमित होगी।

-कूड़ा गाड़ी बाजार वाले क्षेत्र में आएगी।

लोगों की परेशानी, उन्हीं की जुबानी

खैरनगर दवा मार्केट में ट्रैफिक जाम की समस्या है। वाहनों की पार्किंग के लिए निगम को व्यवस्था बनानी चाहिए।

राकेश रस्तोगी

नियमित सफाई नहीं होती है। कूड़ा सड़क पर पड़ा रहता है। नाले-नालियों की सफाई भी नहीं होती है।

चमन

बाजार की सफाई दुरुस्त होनी चाहिए। मार्ग प्रकाश व्यवस्था भी ठीक रखने की जरूरत है। निगम अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए।

राजेश अग्रवाल

डोर टू डोर कूड़ा गाड़ी बाजार में नहीं आती है। नगर निगम को दुकानों का कचरा उठाने की व्यवस्था बनानी चाहिए।

जफर

chat bot
आपका साथी