CCSU Meerut: सीसीएसयू के पत्रकारिता विभाग का बदल जाएगा नाम, जानिए अब किस नाम से जाना जाएगा विभाग

Tilak School of Mass Communication विश्वविद्यालय परिसर स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग विभाग का नाम प्रख्यात राष्ट्रवादी पत्रकार स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता एवं समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:26 PM (IST)
CCSU Meerut: सीसीएसयू के पत्रकारिता विभाग का बदल जाएगा नाम, जानिए अब किस नाम से जाना जाएगा विभाग
तिलक स्कूल ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन व‍िभाग ।

मेरठ, जेएनएन। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कार्य परिषद की एक बैठक बुधवार को कुलपति प्रो नरेंद्र कुमार तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि विश्वविद्यालय परिसर स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग विभाग का नाम प्रख्यात राष्ट्रवादी पत्रकार, स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता एवं समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है।

यह होगा नया नाम

विभाग का नाम अब तिलक स्कूल ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन होगा। इसके अलावा 17 शोध छात्रों को शोध उपाधि दिए जाने का निर्णय लिया गया। संस्कृत विभाग में चल रहे सभी विषयों की फीस अब नियमित विभागों के बराबर होगी। कार्य परिषद ने बुधवार को अपनी संस्तुति दे दी। 43 महाविद्यालयों/संस्थानों की सबंद्धता विस्तार एवं नवीन संबद्धता दिए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की 9 एकड़ भूमि जो कि अब तक ठेके पर दी जाती थी, उसको अब पौधा रोपण कर हराभरा करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में प्रति कुलपति प्रो वाई विमला, वित्त अधिकारी सुशील गुप्ता, कार्यवाहक कुलसचिव कमल कृष्ण, डॉ दर्शन लाल अरोडा, डॉ अरूण कुमार, प्रो हरिभाऊ गोपीनाथ खंडेकर, प्रो हरे कृष्णा, प्रो दिनेश कुमार, प्रो जयमाला, प्रो विजय जायसवाल, प्रो अनिल मलिक, प्रो रविंद्र कुमार, डॉ अनुज कुमार, डॉ अंजलि मित्तल, डॉ प्रदीप चौधरी, डॉ दीपशिखा, डॉ जीनत जैदी, प्रो प्रशांत कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी