BEd Joint Entrance Exam: 18 जुलाई को होगी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 10 अगस्त से होगी आनलाइन काउंसिलिंग

BEd Joint Entrance Exam बीएड सत्र 2021 में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की संशोधित तिथि जारी कर दी गई है। लखनऊ विवि की ओर से इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को होगी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:00 AM (IST)
BEd Joint Entrance Exam: 18 जुलाई को होगी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 10 अगस्त से होगी आनलाइन काउंसिलिंग
18 जुलाई को होगी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा।

मेरठ, जेएनएन। बीएड सत्र 2021 में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की संशोधित तिथि जारी कर दी गई है। लखनऊ विवि की ओर से इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को होगी। पांच अगस्त को परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। 10 अगस्त से आनलाइन काउंसिलिंग होगी। 30 अगस्त से शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए कहा गया है। विशेष सचिव मनोज कुमार की ओर इसका आदेश देर शाम चौधरी चरण सिंह विवि में भी पहुंचा। उधर, कोविड को देखते हुए बीएड कालेजों को विश्वविद्यालय से संबद्धता की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। 31 जुलाई तक कालेज संबद्धता ले सकते हैं। यह तिथि केवल बीएड सत्र 2021 के प्रवेश के समय के लिए मान्य होगी।

chat bot
आपका साथी