जाट महासभा ने किया खिलाड़ियों व मेधावियों को सम्‍मानि‍त Meerut News

जाट महासभा जिला मेरठ के तत्वाधान में रविवार को जाट भवन जनकपुरी गढ़ रोड पर वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 05:57 PM (IST)
जाट महासभा ने किया खिलाड़ियों व मेधावियों को सम्‍मानि‍त Meerut News
जाट महासभा ने किया खिलाड़ियों व मेधावियों को सम्‍मानि‍त Meerut News

मेरठ, जेएनएन। जाट महासभा जिला मेरठ के तत्वाधान में रविवार को जाट भवन जनकपुरी गढ़ रोड पर वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों व आईएएस, पीसीएस व अन्य परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज सेवा में विशेष योगदान के लिए समाज की कई विभूतियों को जाट रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जाट भवन पर हरवीर सिंह सुमन द्वारा सुबह 9:00 बजे हवन के साथ हुआ। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का औपचारिक उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि व सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी शैलेंद्र चौधरी रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में जाट एकता पर बल देते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, शराबबंदी, भ्रूण हत्या, बढ़ती आबादी आदि पर प्रकाश डालते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता का अभियान का आवाहन किया। उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं।

समाज की एकजुटता पर दिया बल

अन्य वक्ताओं ने भी समाज के उत्थान एवं एकता पर बल देते हुए जाट आरक्षण की मांग उठाई। सम्मेलन में एक स्वर से उपस्थित सभी सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान देने की मांग उठाई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरठ व देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों व 30 मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों में य हुए सम्मानित

सौरभ, शार्दुल विहान, रवि कुमार, धनंजय, अंचल विहान, सभी शूटिंग, मनु अत्री बैडमिंटन, अनु रानी जैवलिन थ्रो व सचिन चौधरी पावर वेटलिफ्टर, विधि गोला फेंक, अंकित पूनिया कुश्ती, आरजू जैवलिन थ्रो, खुशबू बॉक्सिंग व सनी चौधरी जैवलिन थ्रो आदि शामिल हैं। खिलाड़ियों के उपस्थित न होने पर उनके परिजनों ने यह सम्मान प्राप्त किया।

सम्मानित किए जाने वाले मेधावी

काजल जावला आईएएस के लिए चयनित, अनु अहलावत, महिमा चौधरी, शिवानी, रवि खोकर, निशांत चौधरी, श्वेता नैन, विनी बालियान, अश्वनी पंवार, सभी पीसीएस जे के लिए चयनित हैं। अनिरुद्ध, मयंक धामा, आलोक, शुभम जगलान, व साक्षी सभी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति पाए हैं।

मृदुल अहलावत व अश्वनी मलिक एनडीए में चयन, सुभाष बालियान, जगदीप सिंह, शुभम मलिक, अभिराज वर्मा, तरुण, अमन, ओशो वर्मा, चिराग चौधरी व रवि मलिक सभी भारतीय सेना सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हैं। वहीं, पीयूष कुमार आर्मी की टेक्निकल कोर में कमीशन, विनीत कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर उत्तर प्रदेश पुलिस में उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर चयन, श्रीमती स्वर्णा पत्नी डॉ सुधीर बालियान उच्च शिक्षा सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन व अरविंद असिस्टेंट कमांडर पद पर चयन पुलिस व सचिन लेफ्टीनेंट पद पर चयन आदि शामिल है। अध्यक्षता चौधरी धर्मपाल सिंह एडवोकेट व संचालन महासचिव गजेंद्र सिंह पायल ने किया। आयोजन में सहयोग डीएस वर्मा, रविंद्र मलिक, डॉ विनोद कुमार सिंह मलिक शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी