मेरठ के गांव में जाट और दलित पक्ष भिड़े, पथराव और फायरिग, एक मौत

सरधना थाना क्षेत्र के पोहल्ली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर जाट व दलित पक्ष आमन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 07:06 PM (IST)
मेरठ के गांव में जाट और दलित पक्ष भिड़े, पथराव और फायरिग, एक मौत
मेरठ के गांव में जाट और दलित पक्ष भिड़े, पथराव और फायरिग, एक मौत

मेरठ, जेएनएन। सरधना थाना क्षेत्र के पोहल्ली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर जाट व दलित पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसमें पथराव के बाद करीब बीस राउंड फायरिग हुई। इस दौरान एक पक्ष के साथ खेत से आ रहे वैश्य समाज के युवक को गोली लग गई। जिसे आनन-फानन में कैलाशी अस्पताल ले जाया गया। जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ आरपी शाही सहित कई थानों की पुलिस पहुंची। वहीं, गांव में शांति-व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया।

पोहल्ली निवासी रविद्र चौधरी पुत्र मलखान व दलित पक्ष के लोगों में पुरानी रंजिश चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सुबह दलित पक्ष के दो युवक घर के आगे को जा रहे थे। आरोप है कि दलित पक्ष के लोगों ने अभिषेक से गाली-गलौज कर दी। तभी उसका पिता रविद्र खेत से आ रहा था। इस पर उसने आरोपितों को भगा दिया। इसके कुछ देर बाद आरोपित अन्य लोगों के साथ मिलकर हाथ में ईंट व अवैध हथियार लेकर आ गए। वहीं, खेत से सुरेश, सुधीर पुत्र तिलकचंद गुप्ता व उनका भतीजा हिमांशु खेत से काम करके लौट रहे थे। तभी आरोपितों ने पथराव व दनादन फायरिग शुरू कर दी। जिसमें गोली सुरेश गुप्ता के पेट में लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस बीच करीब बीस राउंड फायरिग हुई। हालांकि, इस बीच दलित समाज के लोग भी घायल हो गए। आनन-फानन में सुरेश को कैलाशी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना पर सीओ आरपी शाही व कई थानों की पुलिस पहुंची और सुरेश के स्वजन व आसपास के ग्रामीणों का आक्रोश को देखते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद बिगड़ते हालात को देखते हुए एसपी देहात केशव कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस बल तैनात कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सुरेश का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

chat bot
आपका साथी