जाम ने फीकी की सड़क नवीनीकरण की खुशी

गड्ढों से भरी मवाना रोड पर वाहनों का निकल पाना मुश्किल था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:00 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:00 PM (IST)
जाम ने फीकी की सड़क नवीनीकरण की खुशी
जाम ने फीकी की सड़क नवीनीकरण की खुशी

जेएनएन, मेरठ: गड्ढों से भरी मवाना रोड पर वाहनों का निकल पाना मुश्किल था। पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग के नवीनीकरण का कार्य लंबे इंतजार के बाद शुरू किया है। इससे क्षेत्र की जनता खुश है लेकिन पीडब्ल्यूडी ने काम के दौरान यातायात को व्यवस्थित करने की व्यवस्था नहीं की। जिस कारण दिन भर लोग जाम से जूझते रहे। एंबुलेंस से लेकर सेना के वाहन भी जाम में फंसे रहे।

शुक्रवार को गंगानगर मेन डिवाइडर रोड से कसेरूखेड़ा नाले तक सड़क के दोनों ओर दूसरी परत डाली गई। इस दौरान मवाना रोड पर डिवाइडर के एक तरफ पूरी तरह से रास्ता बंद कर निर्माण कार्य किया गया। सड़क के दूसरी तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। शाम सात बजे तक नवीनीकरण हुआ। इसके बाद ही यातयात सामान्य हो सका। बता दें कि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड मवाना रोड का नवीनीकरण कर रहा है। इसकी लागत 4.77 करोड़ है। इस लागत में रुड़की रोड समेत 11.5 किमी सड़क का हिस्सा शामिल है।

chat bot
आपका साथी