जागृति विहार की सड़कों पर गड्ढों का बदनुमा दाग

मेडिकल कालेज गढ़ रोड से जागृति विहार सेक्टर नौ और छह को जोड़ने वाली करीब एक किमी की सड़क टूटकर बिखर गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:11 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:11 AM (IST)
जागृति विहार की सड़कों पर गड्ढों का बदनुमा दाग
जागृति विहार की सड़कों पर गड्ढों का बदनुमा दाग

मेरठ, जेएनएन। मेडिकल कालेज गढ़ रोड से जागृति विहार सेक्टर नौ और छह को जोड़ने वाली करीब एक किमी की सड़क टूटकर बिखर गई है। सड़क में जगह-जगह गड्ढों ने वाहन सवारों की चाल को बिगाड़ दिया है। अक्सर अंधेरे में वाहन सवार गड्ढों की चपेट में आकर अनियंत्रित हो जाते हैं। यह सड़क क्षेत्र के दो बड़े स्कूलों को जोड़ती है। यहां से स्कूलों की बसें व छात्र-छात्राएं गुजरते हैं। व्यावसायिक व आवासीय इलाके सड़क की दोनों तरफ बसे हैं।

जागृति विहार सेक्टर नौ निवासी ओमबीर ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं। बाइक पर आते-जाते प्रतिदिन उन्हें गड्ढों से दो-चार होना पड़ता है। जागृति विहार सेक्टर नौ निवासी विकास सांगवान बताते हैं कि वह ड्यूटी से अक्सर लौटते समय रात में घर पहुंचते हैं। रात में सड़क के गड्ढों का आभास नहीं हो पाता। इससे वह दुर्घटना के शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं।

इन्होंने कहा-

नगर निगम अंतर्गत शहरी क्षेत्र में सभी क्षतिग्रस्त सड़कों में पैचवर्क के लिए सूची तैयार कर ली गई है। इसमें 33 से अधिक सड़कें शामिल हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

- यशवंत कुमार, मुख्य अभियंता, नगर निगम

chat bot
आपका साथी