जुलाई-अगस्त तक आइटी पार्क का होगा उद्घाटन

वेदव्यासपुरी स्थित आइटी पार्क यानी एसटीपीआइ इंक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन जुलाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:15 AM (IST)
जुलाई-अगस्त तक आइटी पार्क का होगा उद्घाटन
जुलाई-अगस्त तक आइटी पार्क का होगा उद्घाटन

मेरठ,जेएनएन। वेदव्यासपुरी स्थित आइटी पार्क यानी एसटीपीआइ इंक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन जुलाई-अगस्त में होगा। तब तक कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा और तमाम कंपनियों का आवेदन भी आ जाएगा।

बुधवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल, एसटीपीआइ नोएडा क्षेत्र के निदेशक रजनीश अग्रवाल, संयुक्त निदेशक ब्रिजेश ने आइटी पार्क के भवन का निरीक्षण किया। सांसद ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए उद्घाटन जुलाई या अगस्त में होगा। वैसे तो वर्चुअल उद्घाटन अप्रैल में हो जाता लेकिन मेरठ व आसपास के क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है तो इसका उद्घाटन समारोहपूर्वक होना चाहिए। उद्घाटन समारोह में केंद्र सरकार की ओर से सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद रहेंगे। उप्र सरकार की ओर से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित हो सकते हैं। एसटीपीआइ के निदेशक ने बताया कि दो कंपनियों ने आवेदन किया है। एक दर्जन से अधिक कंपनियों ने पूछताछ की है। कोरोना संक्रमण की वजह से बहुत सी कंपनियों की योजना कुछ महीने आगे बढ़ गई है। वर्क फ्राम होम का भी असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि कंपनियों के आने का रुख सकारात्मक है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी और नोएडा व गुरुग्राम में आइटी कंपनियों की गतिविधि बढ़ेगी वैसे ही इसके लिए आवेदन बढ़ने लगेंगे। मेरठ व आसपास की भी कंपनियों ने रुचि दिखाई है। जिस उम्मीद से इसका निर्माण किया गया है कुछ महीने में ही उसका सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगेगा। निरीक्षण के दौरान महानगर अध्यक्ष मुकेश सिघल, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल आदि मौजूद रहे। चल रहा है फिनिशिग कार्य

आइटी पार्क भवन के अंदर एसी आदि उपकरणों की फिटिग चल रही है। अभी दीवारों व दरवाजे पर पेंट का कार्य बाकी है। इसमें भी कुछ वक्त लग जाएगा। यदि जुलाई में उद्घाटन होता है तब तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। अग्निशमन विभाग ने सुधार के लिए कहा

आइटी पार्क भवन के पूर्णता प्रमाण पत्र के लिए एमडीए में आवेदन किया गया है। इसके तहत विभिन्न विभागों समेत अग्निशन विभाग से अनापत्ति मांगी गई है। अग्निशमन विभाग के तकनीकी टीम के निरीक्षण के बाद कुछ सुधार के लिए निर्देशित किया गया है। उस पर कार्य चल रहा है। इसके बाद भवन को पूर्णता प्रमाण पत्र भी जारी हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी