उद्योग बंधु की बैठक में उठा बदहाल सड़कों व नालों का मुद्दा

उद्योगों को बढ़ावा देने व उद्यमियों की मुश्किलों के समाधान के लिए मंगलवार को जिला उद्योग बंधु की मासिक बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:10 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:10 AM (IST)
उद्योग बंधु की बैठक में उठा बदहाल सड़कों व नालों का मुद्दा
उद्योग बंधु की बैठक में उठा बदहाल सड़कों व नालों का मुद्दा

मेरठ, जेएनएन। उद्योगों को बढ़ावा देने व उद्यमियों की मुश्किलों के समाधान के लिए मंगलवार को जिला उद्योग बंधु की मासिक बैठक हुई। इसमें औद्योगिक क्षेत्रों के नालों की सफाई, सड़कों की बदहाली और औद्योगिक क्षेत्र के विकास में आ रही अन्य समस्याओं को रखा गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीएम वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति ने सभी अफसरों को निर्देश दिया कि समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में शामिल उद्यमियों को उपायुक्त उद्योग वीके कौशल ने उद्योग-धंधों के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उद्यमियों के एजेंडे में पहले स्थान पर स्पो‌र्ट्स गुड्स इंडस्ट्रीज के लिए स्पो‌र्ट्स कांपलेक्स के अतिरिक्त नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना किए जाने का मुद्दा रहा। स्पो‌र्ट्स गुड्स कांपलेक्स की टूटी हुईं सड़कों का पैच वर्क कराने व सड़क का उच्चीकरण कराने की मांग उठी। आइआइए (इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने मेरठ विकास विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित स्पो‌र्ट्स गुड्स कांपलेक्स एन्क्लेव की बदहाल सड़कों व नालियों के बारे में अवगत कराया। विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से कमल ठाकुर ने एमडीए के आनलाइन पोर्टल पर औद्योगिक इकाइयों के काफी समय से मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया लंबित होने की समस्या को रखा। जिस पर एडीएम ने संबंधित अफसर को व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा गढ़-सोनीपत हाईवे, ट्रांसपोर्ट नगर व अन्य आवागमन मार्ग को विकसित कराने की मांग की। विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के पांचली गांव में स्थित इकाइयों पर एमडीए नक्शा पास करने की प्रक्रिया के दौरान लेबर सेस जमा कराने के बाद भी श्रम विभाग द्वारा नोटिस जारी करने का मामला उठाया। मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र प्रथम की सड़कों की बदहाली को लेकर नगर निगम की अधिशासी अभियंता नीना गुप्ता ने प्रस्ताव भेजने की बात कही। इसके अलावा कुछ उद्यमियों ने अधिक बिजली आने की समस्या का भी मुद्दा उठाया। इसको लेकर बिजली विभाग की ओर से चेक मीटर लगवाकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान लघु उद्योग भारती के पंकज जैन, गोल्डी, गगन पिपलानी आदि उद्यमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी