पुष्टाहार सामग्री वितरण में मिली अनियमितताएं, टीम ने की जांच

पल्लवपुरम के गांव पल्हैड़ा स्थित जूनियर हाईस्कूल में तीन आंगनबाड़ी केंद्र हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:15 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:15 AM (IST)
पुष्टाहार सामग्री वितरण में मिली अनियमितताएं, टीम ने की जांच
पुष्टाहार सामग्री वितरण में मिली अनियमितताएं, टीम ने की जांच

मेरठ,जेएनएन। पल्लवपुरम के गांव पल्हैड़ा स्थित जूनियर हाईस्कूल में तीन आंगनबाड़ी केंद्र हैं। आरोप है कि पुष्टाहार सामग्री वितरण में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। आरोप है कि पुष्टाहार को अच्छे मुनाफे पर बेचा जा रहा है। मंगलवार को डीएम के निर्देश पर एक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

पल्हैडा गांव के स्कूल में तीन आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जहां से 315 बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत पुष्टाहार वितरण किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि पोषाहार सामग्री वितरण करने में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। बच्चों को न देकर उसे बेचा जा रहा है। अगस्त माह में पीड़ितों ने डीएम से शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर एक टीम आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची, मगर आरोप है कि टीम ने पीड़ितों का पक्ष जाने बगैर खानापूरी कर वापस लौट गई। पीड़ितों ने सात सितंबर को दोबारा डीएम से शिकायत की थी। मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी चक्रवीर सिंह और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मालती पल्हैड़ा आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। शिकायतकर्ताओं को बुलाकर उनका पक्ष जाना। आंगनबाड़ी संचालिका वंदना ने सिर्फ अगस्त-सितंबर 2021 का ही रजिस्टर दिखाया। वहीं, ब्रजकुमारी और अर्चना के पास नवंबर-2020 से पहले के रजिस्टर नहीं थे। पल्हैड़ा आंगनबाड़ी तीनों केंद्रों की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। जांच टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब पुष्टाहार वितरण में कोई कमी नहीं होगी। जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जयवीर सिंह राणा, शीलेंद्र चौहान बबलू चौहान, राहुल बाल्मीकि, प्रशांत पाल, विनीत देशवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी