International Yoga Day: मेरठ के प्रधान डाकघरों में आज लगाई जा रही योग दिवस की मुहर

डाकघरों से निकलने वाले सभी प्रकार के आर्टिकल्स पर योग मुद्रा के रूप में तस्वीर की मुहर (स्टैंप) लगाई जा रही है। मेरठ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर वीर सिंह ने बताया कि लखनऊ से दिशा-निर्देश मिलने पर प्रधान डाकघरों में योग की तस्वीर संग मुहर लगाई जाएगी।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:30 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:30 AM (IST)
International Yoga Day: मेरठ के प्रधान डाकघरों में आज लगाई जा रही योग दिवस की मुहर
मेरठ में डाक विभाग आज योग दिवस को विशेष रूप से मना रहा है।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डाक विभाग विशेष रूप से इसे मना रहा है। इस अवसर पर डाकघरों से निकलने वाले सभी प्रकार के आर्टिकल्स पर योग मुद्रा के रूप में तस्वीर की मुहर (स्टैंप) लगाई जा रही है। मेरठ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर वीर सिंह ने बताया कि लखनऊ से दिशा-निर्देश मिलने पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधान डाकघरों में योग की तस्वीर के साथ मुहर लगाई जाएगी।

प्रधान डाकघरों पर बुक किए जाने वाले सभी स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल आदि आर्टिकल्स पर यह मुहर लगाई जा रही है। इसमें नीचे की तरफ डाकघर का पिनकोड भी अंकित किया गया है। शहर घंटाघर स्थित डाकघर पर 250002 और छावनी स्थित प्रधान डाकघर पर 250001 पिन कोड के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मुहर लगाकर आर्टकिल डिलीवर किए जाएंगे।

प्रवर अधीक्षक ने बताया कि सभी प्रकार के आर्टिकल्स पर मुहर लगाने का उद्​देश्य जनता में योग के प्रति जागरूकता लाना है। वहीं, शहर घंटाघर स्थित प्रधान डाकघर परिसर में डिप्टी पोस्टमास्टर रतन सिंह के नेतृत्व में श्रीपाल सिंह आदि डाक कर्मचारियों ने योग अभ्यास भी किया।

chat bot
आपका साथी