नवरात्र, दशहरा और चेहल्लुम पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में आने वाले त्योहारों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। नवरात्र दशहरा और चेहल्लुम को लेकर सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा है। साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान बाजारों में भीड़ न हो।

By Edited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:00 AM (IST)
नवरात्र, दशहरा और चेहल्लुम पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए
नवरात्र, दशहरा और चेहल्लुम पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए

मेरठ, जेएनएन। मुख्यमंत्री ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में आने वाले त्योहारों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। नवरात्र, दशहरा और चेहल्लुम को लेकर सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा है। साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान बाजारों में भीड़ न हो, इसके लिए सीएम ने अफसरों से वार्ता की है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सीएम की वीडियो कांफ्रें¨सग में बताया गया कि नवरात्र, दशहरा और चेहल्लुम सुरक्षा के लिहाज से बड़े चुनौतीपूर्ण हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पुलिस के लिए कड़ी चुनौती हो सकती है। एसएसपी ने बताया कि शहर के सभी अतिसंवेदनशील जगहों को चिह्नित कर लिया गया है। सभी जगह आरएएफ लगा दी जाएगी। शहर को सेक्टरों और जोन में विभाजित कर सीओ और एसओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। थाना क्षेत्र में सभी लोगों को लिए इसके लिए सतर्क कर दिया गया है। 22 मार्च से बिना छुट्टी के कर रहे साफ-सफाई 22 मार्च को जनता क‌र्फ्यू लगा था। उसके बाद से लगातार लॉकडाउन चला। मगर, लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण के भय से जब कोई घर से निकल नहीं रहा था, तब वार्ड-23 में साफ-सफाई और सैनिटाइज करने का काम कोरोना योद्धा कर रहे थे। सफाईकर्मियों ने अपना सौ फीसद योगदान कोरोना को हराने और क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था बनाने में दिया है। कोरोना योद्धा नगर निगम में वार्ड-23 के सुपरवाइजर मोहम्मद गुलफाम ने बताया कि एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण को मात देने में लोगों ने लॉकडाउन का पालन किया और अपने घरों से नहीं निकले, वहीं सफाईकर्मियों ने भी कोरोना को जड़ से खत्म करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। वार्ड-23 में सात महिला सफाईकर्मियों समेत कुल 33 सफाईकर्मी हैं। 22 मार्च से अब तक एक भी कर्मचारी ने छुट्टी नहीं ली है। ईश्वर का आशीर्वाद है कि कोई भी बीमार नहीं पड़ा है। लॉकडाउन में सुबह सात से एक बजे तक वार्ड की साफ-सफाई करने के बाद शाम छह से सात बजे तक सैनिटाइज करने का काम होता था। स्थानीय पार्षद राजेश खन्ना समेत अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी कोरोना योद्धा के नाम पर हमें सम्मानित किया है।

chat bot
आपका साथी