बागपत में अनुमति के बगैर रख रहे थे दारोगा जी दाढ़ी, हो गए निलंबित

बागपत में विभाग की अनुमति के बगैर दाढ़ी रखने पर दारोगा इंसार अली को निलंबित कर दिया गया है। एसपी उन्‍हें तीन बार दे चुके थे दाढ़ी कटवाने की हिदायत। दारोगा इंसार अली रमाला थाने में तैनात हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 01:26 AM (IST)
बागपत में अनुमति के बगैर रख रहे थे दारोगा जी दाढ़ी, हो गए निलंबित
बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर दारोगा न‍िलंब‍ित।

बागपत, जेएनएन। विभाग की अनुमति के बगैर दाढ़ी रखने पर दारोगा इंसार अली को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसपी ने की है। चूंकि तीन बार हिदायत देने के बाद भी दारोगा दाढ़ी नहीं कटवा रहे थे। दारोगा इंसार अली रमाला थाने में तैनात हैं। उन्होंने अपने चेहरे पर दाढ़ी रख रखी है। एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि दारोगा इंसार अली विभाग की अनुमति के बिना चेहरे पर दाढ़ी रख रहे थे। तीन बार उन्हें दाढ़ी कटवाने की हिदायत वह स्वयं दे चुके थे, लेकिन उसके बावजूद वह उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। दरअसल, पुलिस में किसी भी धर्म के व्यक्ति को यदि दाढ़ी रखनी होती है तो विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है। उधर, दारोगा इंसार अली का कहना है कि एक साल में वह तीन बार एसपी और आइजी कार्यालय में दाढ़ी रखने के लिए अनुमति मांग चुके हैं, लेकिन उनका पत्र लंबित पड़ा हुआ है। वह मंगलवार को एसपी के सामने गए थे तो एसपी ने उन्हें देखकर कहा कि हिदायत के बाद भी दाढ़ी नहीं कटवाई है क्यों न तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई कर दी जाए।

chat bot
आपका साथी