बुलंदशहर में एक दारोगा की गुंंडई, रिटायर्ड कानूनगो को थाने में पूरी रात पीटा, एसएसपी ने किया सस्‍पेंड

खाकी का रौब दिखाते हुए दारोगा ने कानूनगों को पूरी रात जेल में बंद करके पिटा। जब मामला एसएसपी के पास पहुंचा तो एसएसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:19 AM (IST)
बुलंदशहर में एक दारोगा की गुंंडई, रिटायर्ड कानूनगो को थाने में पूरी रात पीटा, एसएसपी ने किया सस्‍पेंड
बुलंदशहर में एक दारोगा की गुंंडई, रिटायर्ड कानूनगो को थाने में पूरी रात पीटा, एसएसपी ने किया सस्‍पेंड

बुलंदशहर, जेएनएन। खाकी वर्दी वाले आज भी कभी-कभी अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला देते हैं। औरंगाबाद थाने में तैनात एक दारोगा ने रविवार रात कुछ ऐसा ही किया। एक रिटायर्ड कानूनगो से थाने लाकर दारोगा ने मारपीट की। वहीं जब इस घटना की जानकारी एसएसपी को हुई तो एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए। जांच के बाद एसएसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

पड़ोसियों ने भी कानूनगो और बेटी को पीटा 

औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग स्थित ईलना गांव निवासी 75 वर्षीय ओमप्रकाश लोधी रिटायर्ड कानूनगो हैं। रविवार देर शाम मामूली बात को लेकर उनकी बेटी कीर्ति सिंह का पड़ोसी से झगड़ा हो गया। कीर्ति सिंह का कहना है कि पड़ोसियों ने उसे और उनके पिता को बुरी तरह पीटा। आरोप है कि वहां पहुंचे औरंगाबाद थाने के दारोगा यशपाल सिंह ने पड़ोसियों से सेटिंग करके उन्हें कुछ नहीं कहा और पिता को हिरासत में ले लिया। कीर्ति सिंह का आरोप है कि पूरी रात थाने में उनके पिता की पिटाई की गई।

दारोगा ने की थी सेटिंग

सोमवार को जब वह थाने से पिता को छुड़ाने पहुंची तो उसे बताया गया कि पिता का चालान कर दिया है। इसकी शिकायत कीर्ति सिंह ने एसएसपी की थी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि पड़ोसियों की गलती थी, लेकिन दारोगा ने सेटिंग करके पीडि़त परिवार के साथ मारपीट की और थाने पर लाए थे। दारोगा यशपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। कीर्ति सिंह की तहरीर पर पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  

chat bot
आपका साथी