सीवर सफाई का अमानवीय कार्य मशीनों से कराया जाए

राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी काया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:15 AM (IST)
सीवर सफाई का अमानवीय कार्य मशीनों से कराया जाए
सीवर सफाई का अमानवीय कार्य मशीनों से कराया जाए

मेरठ,जेएनएन। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रशांत कनौजिया के नेतृत्व में जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। वक्ताओं ने कहा कि हाथरस की अनुसूचित जाति की युवती के साथ हुई घटना के एक साल बाद भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी नहीं मिली है। दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान अनुसूचित जाति के युवकों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लिए जाने, संविदा सफाई कर्मियों को नियमित किए जाने, सीवर की सफाई का अमानवीय कार्य कर्मचारियों से न करा कर मशीनों से कराने, सरकारी योजनाओं से अनुसूचित जाति समाज को वंचित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, कोरोना का शिकार हुए मृतकों के परिवारजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएम चंद्रेश कुमार को सौंपा गया। नरेंद्र खजूरी, जीतेंद्र प्रताप, सावित्री गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह, प्रदेश महासचिव संगठन डा. राजकुमार सांगवान, प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा, पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल देव, संदीप चौधरी, विनय मल्लापुर, सोहराब गयास आदि मौजूद रहे।

उद्यान विभाग को 16.25 करोड़ की वित्तीय सहमति: जनपद में संचालित औद्यानिक योजनाओं को लेकर सीडीओ की अध्यक्षता में उद्यान विभाग की बैठक हुई। जिसमें गत वर्ष 2020-21 के कार्यों की समीक्षा व वर्तमान वर्ष 2021-22 में संचालित औद्यानिक योजनाओं की भौतिक वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया। जिला उद्यान अधिकारी ने समिति को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लिए 268 में से 18 प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रक्रिया में हैं। औद्यानिक मिशन के अंतर्गत 22.17 लाख व प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के अंतर्गत 16.25 करोड़ की वित्तीय सहमति व्यक्त की गई। बैठक में परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, लघु सिचाई के सहायक अभियंता, खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य, जिला उद्योग केंद्र व प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी