बिजनौर में एसपी के सीयूजी नंबर पर आई कॉल, कहा- मुस्लिमों को एकजुट कर बनाएंगे अलग मुल्‍क, पीएम को लालकिले पर नहीं फहराने देंगे तिरंगा

बिजनौर में सीयूजी नंबर पर एक कॉल आई जिसमें मुस्लिमों को भड़काने वाले बात कही गई। पुलिस ने अज्ञात में राष्‍ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही सतर्कता बढ़ा दी गई है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 11:57 PM (IST)
बिजनौर में एसपी के सीयूजी नंबर पर आई कॉल, कहा- मुस्लिमों को एकजुट कर बनाएंगे अलग मुल्‍क, पीएम को लालकिले पर नहीं फहराने देंगे तिरंगा
बिजनौर में एसपी के सीयूजी नंबर पर आई कॉल, कहा- मुस्लिमों को एकजुट कर बनाएंगे अलग मुल्‍क, पीएम को लालकिले पर नहीं फहराने देंगे तिरंगा

बिजनौर, जेएनएन। एसपी के सीयूजी नंबर पर मुस्लिमों को भड़काने वाली कॉल आने से सतर्कता बढ़ा दी गई है। इंटरनेट के जरिए की गई कॉल में मुस्लिमों को एकजुट होकर अलग मुल्क बनाने की बात कही जा रही है। इस संबंध में शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया है।

शनिवार दोपहर करीब दो बजे एसपी संजीव त्यागी के सीयूजी नंबर में एक कॉल आई। कप्तान ने जैसे की कॉल रिसीव की तो कॉलर ने भड़काऊ बातें शुरू कर दीं। प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने से भी रोकने की बात कही गई। कॉल में कहा गया कि भारत हिंदू राष्ट्र बनने की ओर है। इस कॉल के बाद सर्विलांस टीम को जांच के लिए लगाया गया। पता चला कि यह इंटरनेट कॉल थी। रविवार दोपहर दो बजे फिर एसपी के सीयूजी नंबर पर इसी तरह की कॉल आई। इस कॉल में एक महिला की आवाज थी। इसमें भी मुसलमानों को भड़काने वाली बातें कही गई। माना जा रहा है कि इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है। एसपी के आदेश पर दोनों कॉल रिकार्ड के आधार पर पीआरओ अंशुमाली की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ट्रेस करना होता है मुश्किल

इंटरनेट कॉल को ट्रेस करना काफी मुश्किल होता है। देश में भी बैठकर विदेशी नंबर से इंटरनेट काल की जा सकती है। इसमें फोन सुनने वाले व्यक्ति की मोबाइल स्क्रीन पर विदेशी नंबर शो होगा। साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि इस तरह की कॉल विदेशी पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। इसको ट्रेस करना मुश्किल होता है।

शरारती तत्‍वों का हो सकता है काम

बिजनौर एसपी संजीव त्यागी ने कहा कि दो कॉल मेरे सीयूजी नंबर पर आई है। यह शरारती तत्वों का काम हो सकता है। साजिश के साथ भोले-भाले लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रद्रोह में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सर्विलांस और साइबर टीम को जांच के लिए लगाया गया है।  

chat bot
आपका साथी