औद्योगिक क्षेत्रों की बदहाल सड़कों व नालियों का मुद्दा उठा

गुरुवार को आइआइए भवन सभागार में नगर निगम अधिकारियों के साथ औद्योगिक संगठनों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों की बदहाल सड़कों व नालियों की समस्या के बारे में चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:30 AM (IST)
औद्योगिक क्षेत्रों की बदहाल सड़कों व नालियों का मुद्दा उठा
औद्योगिक क्षेत्रों की बदहाल सड़कों व नालियों का मुद्दा उठा

मेरठ, जेएनएन। गुरुवार को आइआइए भवन सभागार में नगर निगम अधिकारियों के साथ औद्योगिक संगठनों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों की बदहाल सड़कों व नालियों की समस्या के बारे में चर्चा की गई। औद्योगिक संगठनों ने उद्योगपुरम, मोहकमपुर फेज प्रथम, मोहकमपुर स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स,साईंपुरम औद्योगिक क्षेत्र, कुंडा, दिल्ली रोड आदि क्षेत्रों की सड़कों व नालियों की बदहाल स्थिति से अवगत कराया गया। पीआइइएमए के दो साल से 60 प्रतिशत गृहकर लंबित होने का मामला भी रखा गया। स्टेज इंटरनेशनल के गृहकर का मामला भी बैठक में उठा। आइआइए भवन के बाहर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए औद्योगिक संगठनों ने बात उठाई। नगर आयुक्त डॉ. अरविद चौरसिया ने सड़क व नालों के प्रस्ताव औद्योगिक संगठनों से लेने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। आइआइए के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, उपाध्यक्ष तनुज गुप्ता, राजीव अग्रवाल, राजीव सिघल, सुमनेश अग्रवाल और विपिन कुमार समेत बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहें। बैठक में आइआइए, पीआइइएमए, सरस्वती इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, आदि संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम से मुख्य अभियंता यशवंत कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी