मिठाई की पांच दुकानों पर आयकर विभाग का सर्वे

मेरठ : आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को प्रेम हलवाई और रामचंद्र सहाय स्वीट्स की दुकाना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 08:00 AM (IST)
मिठाई की पांच दुकानों पर आयकर विभाग का सर्वे
मिठाई की पांच दुकानों पर आयकर विभाग का सर्वे

मेरठ : आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को प्रेम हलवाई और रामचंद्र सहाय स्वीट्स की दुकानों पर सर्वे किया। कुल पांच जगह आयकर की टीम सर्वे करने पहुंची। इस दौरान कुछ व्यापारी नेताओं ने इस बात को लेकर विरोध दर्ज किया। हालांकि विरोध के बाद भी देर शाम आयकर की टीम सर्वे में जुटी रही।

आयकर विभाग ने सदर बाजार के प्रसिद्ध प्रेम हलवाई की दुकान का सर्वे किया। रामचंद्र सहाय के गढ़ रोड, आबूलेन, गुदड़ी बाजार स्थित दुकानों में टीम ने सुबह से लेकर देर शाम तक बिलों की जांच पड़ताल की। रामचंद्र सहाय के नाम से एक नई सड़क पर दुकान पर भी आयकर की टीम ने सर्वे किया। आयकर विभाग के पास रामचंद्र सहाय को लेकर शिकायत थी। गढ़ रोड की दुकान पर सर्वे के दौरान कुछ व्यापारियों ने आयकर टीम का विरोध किया। व्यापारियों का कहना था कि पूरा शहर शहीदों को अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है। ऐसे माहौल में सर्वे के लिए आयकर को नहीं निकलना चाहिए। आयकर के अधिकारी एक दिन बाद भी सर्वे के लिए निकल सकते थे। विरोध के बीच भी आयकर विभाग का सर्वे जारी रहा। रामचंद्र सहाय की दुकान से आयकर की टीम ने कई दस्तावेज और दुकान के बिल अपने कब्जे में लिया है। देर रात आयकर अधिकारी जब्त किए बिल और दस्तावेजों की पड़ताल करते रहे। आयकर अधिकारी आइएस पंवार, प्रदीप कंसल, आयकर इंस्पेक्टर विनोद चौहान, ज्ञानेंद्र सिंह के साथ आयकर की टीम जांच में जुटी रही। रात में आयकर अधिकारियों की संख्या और बढ़ गई। सर्वे में क्या मिला है, इसके विषय में अफसरों ने अभी कुछ नहीं बताया है। उनका कहना था कि अभी सर्वे चल रही है। पूछताछ के लिए कुछ प्रतिष्ठान के संचालकों को आयकर विभाग कार्यालय में बुलाया गया है।

chat bot
आपका साथी