डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए लोकार्पण व शिलान्यास

मेरठ मंडल के छह जनपदों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 1200 करोड़ की 3

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:16 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:16 AM (IST)
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए लोकार्पण व शिलान्यास
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए लोकार्पण व शिलान्यास

मेरठ,जेएनएन। मेरठ मंडल के छह जनपदों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 1200 करोड़ की 380 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है।

लोकार्पण कार्य

जनपद मेरठ में 34.57 किमी लंबाई व 26.08 करोड़ की लागत से आठ कार्य, जनपद बागपत में 69.38 किमी लंबाई व 13.49 करोड़ की लागत के 43 कार्य, जनपद गाजियाबाद में 48.34 किमी लंबाई व 7.03 करोड़ की लागत के 18 कार्य, जनपद हापुड़ में 63.05 किमी लंबाई व 67.47 करोड़ की लागत के 10 कार्य, जनपद गौतमबुद्धनगर में 150.92 किमी लंबाई में 65.14 करोड़ की लागत के 56 कार्य, जनपद बुलंदशहर में 107.80 किमी लंबाई में 95.27 करोड़ की लागत के 52 कार्य, लोनिवि अंतर्गत सेतु निगम के 12.71 करोड़ की लागत के 10 कार्य एवं सेतु निगम के 90.35 करोड़ की लागत के चार विकास कार्यो का लोकार्पण हुआ है।

शिलान्यास कार्य

भविष्य में नव स्वीकृत कार्यो के शिलान्यास के अंतर्गत मेरठ में 189.99 किमी लंबाई के 154.28 करोड़ की लागत के 43 कार्य, बागपत में 66.81 किमी लंबाई में 90.14 करोड़ की लागत के 14 कार्य, गाजियाबाद में 39.34 किमी लंबाई में 5.95 करोड़ की लागत के 15 कार्य, हापुड़ में 15.675 किमी लंबाई व 3.99 करोड़ की लागत के सात कार्य, गौतमबुद्धनगर में 17.02 लंबाई में 6.44 करोड़ की लागत के तीन कार्य, बुलंदशहर में 183.867 किमी लंबाई में 153.05 करोड़ की लागत के 80 कार्य, लोनिवि अंतर्गत भवन कार्य के 366.97 करोड़ की लागत के चार कार्य, लोनिवि अंतर्गत सेतु के 9.42 करोड़ की लागत के सात कार्य तथा सेतु निगम के 32.54 करोड़ की लागत के छह कार्यो का शिलान्यास किया गया।

chat bot
आपका साथी