18 लाख बहे पानी में, हाईवे समेत गली-मोहल्ले जलमग्न

मानसून दस्तक दे चुका है लेकिन अभी तक नालों की सफाई का कार्य पूरा नहीं हो पाय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:25 PM (IST)
18 लाख बहे पानी में, हाईवे समेत गली-मोहल्ले जलमग्न
18 लाख बहे पानी में, हाईवे समेत गली-मोहल्ले जलमग्न

मेरठ,जेएनएन। मानसून दस्तक दे चुका है लेकिन अभी तक नालों की सफाई का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। गुरुवार को लगभग एक घंटा हुई बारिश ने नगर पालिका द्वारा नालों की कराई सफाई की पोल खोलकर रख दी। बारिश दौरान पानी की निकासी न होने से हाईवे समेत कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। बारिश थमने के घंटों बाद पानी की निकासी हुई और जलभराव से राहत मिली। हालांकि बारिश से मौसम खुशगवार हुआ और लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिली।

नगर पालिका की ओर से बरसात में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगभग 18 लाख के बजट से नगर के नालों की सफाई का कार्य चल रहा है। नालों की सफाई का कार्य कछुआ गति से चल रहा है और सिल्ट निकालकर सड़क किनारे नाले की पटरी पर डाली जा रही है। गुरुवार को दोपहर आकाश में बादल घिर आए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगभग एक घंटा हुई बारिश ने नगर पालिका के नालों की सफाई की कलई खोलकर रख दी।

तेज बारिश से नगर में हस्तिनापुर रोड पर जलभराव हो गया और वाहन चालकों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य मार्ग के अलावा मोहल्ला मुन्नालाल, तेलियो वाला कुआं से लेकर चौहान चौक मोहल्ला कल्याण सिंह पांडव चौक आदि स्थानों पर पानी की निकासी न होने से हुए जलभराव की समस्या बनी। बारिश थमने पर पानी की निकासी हुई और जलभराव खत्म होने पर सड़कों पर आवाजाही शुरू हुई। दिन भर बारिश के चलते बाजार बेरौनक रहे। इन्होंने कहा..

नालों की सफाई का कार्य चल रहा है जो बरसात से पहले ही पूरा हो जाएगा। सिल्ट को भी उठवाया जा रहा है।

-अय्यूब कालिया

चेयरमैन, नगर पालिका, मवाना

chat bot
आपका साथी