एक घंटे में पुलिस ने ऐसे खोज निकाला खुशी का मोबाइल, पढ़िए प्रतिक्रिया Meerut News

मेरठ की खुशी के लिए वे पल अनमोल थे। 12 की छात्रा खुशी सेठी ने पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से देखा तो उसकी धारणा बदल गई। छात्रा का गायब हुआ मोबाइल टीपीनगर पुलिस ने एक घंटे में बरामद कर लिया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:26 AM (IST)
एक घंटे में पुलिस ने ऐसे खोज निकाला खुशी का मोबाइल, पढ़िए प्रतिक्रिया Meerut News
मेरठ में पुलिस ने इस प्रकार खोज निकाला खुशी का मोबाइल।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में कक्षा 12 की छात्रा खुशी सेठी ने पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से देखा तो उसकी धारणा बदल गई। खुशी का गायब हुआ मोबाइल टीपीनगर पुलिस ने एक घंटे में बरामद कर लिया। उसके बाद खुशी को थाने बुलाकर सौंप दिया गया। तब खुशी का कहना है कि अब तक लोग पुलिस से डरते थे। लेकिन अब भरोसा हो गया कि पुलिस मद्दगार होती है।

टीपीनगर के गुरुनानकपुरम की रहने वाली खुशी सेठी कक्षा 12 की छात्र है। शुक्रवार को खुशी कोचिंग के लिए घर से निकली थी। कोचिंग सेंटर पर पहुंची तो मोबाइल गायब हो गया था। तभी खुशी ने मामले की जानकारी अपने पापा को दी। उसके बाद खुशी के मोबाइल में गुगल लोकेशन उसकी मम्मी ने अपने मोबाइल से शेयर की थी। ताकि बेटी की लोकेशन घर बैठे ही पता लग सकें। खुशी अपने पिता को लेकर टीपीनगर थाने में पहुंची, जहां पर एसओ विजय गुप्ता को मामले की जानकारी दी। गुगल लोकेशन से मोबाइल का पीछा करते हुए पुलिस की टीम कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी पहुंच गई।

पुलिस ने श्रद्धापुरी के रहने वाले अनिल से मोबाइल बरामद कर लिया। अनिल ने बताया कि उसे मोबाइल सड़क पर पड़ा मिला था। एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि खुशी को थाने बुलाकर मोबाइल सुपुर्द कर दिया। तब खुशी ने बताया कि पुलिस इतनी अच्छी होती है, कभी नहीं सुना था। उसका मोबाइल बरामद कर एक घंटे में ही पुलिस ने वापस लौटा दिया। खुशी का कहना था कि मोबाइल से उसकी ऑनलाइन कक्षाएं चलती थी। उसकी बहुत बड़ी परेशानी का हल पुलिस ने निकाला है।

chat bot
आपका साथी