सीसीएसयू के छात्रों के लिए अहम खबर, कल से तीन मई तक की परीक्षा स्थगित, नई परीक्षा तिथि जल्‍द होगी घोषित

CCSU Main Examination 2021 चरण सिंह विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।13 अप्रैल से 3 मई तक परीक्षा नहीं होगी सोमवार की शाम को कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा में यह निर्णय किया गया है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:09 PM (IST)
सीसीएसयू के छात्रों के लिए अहम खबर, कल से तीन मई तक की परीक्षा स्थगित, नई परीक्षा तिथि जल्‍द होगी घोषित
सीसीएसयू की 13 अप्रैल से तीन मई तक की परीक्षा स्थगित।

मेरठ, जेएनएन। कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चरण सिंह विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।13 अप्रैल से 3 मई तक परीक्षा नहीं होगी सोमवार की शाम को कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा में यह निर्णय किया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 13 अप्रैल से 3 मई तक कि सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। सेमेस्टर और मेडिकल की परीक्षाएं यथावत रहेंगी। चार मई से परीक्षाएं फिर से होंगी। वहीं, कुलपति ने सभी महाविद्यालय के प्राचार्यों से आह्वान किया कि टीकाकरण के लिए लोगो को जागरूक करें। इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला, धीरेंद्र कुमार, कमल कृष्ण सहित परीक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी