आइएमएम ने सीएमओ कार्यालय घेरा

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मंगलवार को एसएम अस्पताल के सीनियर सर्जन डा. नवनीत गर्ग के समर्थन में खुलकर आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 05:40 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 05:40 AM (IST)
आइएमएम ने सीएमओ कार्यालय घेरा
आइएमएम ने सीएमओ कार्यालय घेरा

मेरठ, जेएनएन। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मंगलवार को एसएम अस्पताल के सीनियर सर्जन डा. नवनीत गर्ग के समर्थन में खुलकर आ गया। अध्यक्ष डा. अनिल कपूर की अगुआई में डाक्टरों ने टीम ने सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। कहा कि डा. नवनीत पर गलत तरीके से आपरेशन का मिथ्या आरोप लगाया। मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया, जो सुप्रीम कोर्ट और एमसीआई का उल्लंघन है। डाक्टरों ने सीएमओ के मेडिकल बोर्ड पर सवाल खड़ा करते हुए दूसरी टीम से जांच कराने की अपील की।

मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे आइएमए के डाक्टरों ने बड़ी संख्या में सीएमओ कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। इसके बाद अध्यक्ष डा. अनिल कपूर के साथ डा. मनीषा त्यागी, डा. एमके बंसल, डा. उमंग अरोड़ा, डा. ऋषि भाटिया, डा. विवेक बंसल समेत बड़ी संख्या में डाक्टरों ने सीएमओ डा. अखिलेश मोहन से मुलाकात की। डा. कपूर ने कहा कि डा. नवनीत गर्ग पर सीएमओ की जांच टीम ने गलत आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नए बोर्ड में मेडिकल कालेज का एक डाक्टर, आइएमए का एक सदस्य और एक सीएमओ का सदस्य होना चाहिए। कहा कि डा. नवनीत पर धारा-326 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जो पूरी तरह आपत्तिजनक और एमसीआई का उल्लंघन है। डाक्टरों ने एम्स की उस रिपोर्ट पर भी सवाल किया, जिसमें कहा जा रहा था कि डा. गर्ग ने गलत आपरेशन किया। डा. कपूर ने कहा कि एम्स की रिपोर्ट में ऐसा कहीं नहीं लिखा है। सीएमओ डा. अखिलेश ने कहा कि आइएमए की मांग पर डाक्टरों का नया बोर्ड बनाने पर विचार हो रहा है। बता दें कि कि गत दिनों डा. नवनीत गर्ग पर एक परिवार ने गलत आपरेशन का आरोप लगाया था। सीएमओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर नौचंदी थाने में डाक्टर पर मुकदमा दर्ज हुआ।

chat bot
आपका साथी