यहां अवैध खनन पर किसानों पर होती है कार्रवाई, खनन माफियाओं को मिल जाती है छूट Meerut News

पुलिस की मिलीभगत से खरखौदा क्षेत्र में रात में गांव में मिट्टी खनन चलता है। लोगों का आरोप है कि राजस्व विभाग ने करीब 20 किसानों पर रायल्टी के नोटिस भेजकर कार्रवाई की है। लेकिन खनन माफियाओं को खुली छूट है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 12:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 12:06 PM (IST)
यहां अवैध खनन पर किसानों पर होती है कार्रवाई, खनन माफियाओं को मिल जाती है छूट Meerut News
मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में अवैध खनन।

मेरठ, [प्रमोद त्यागी]। खरखौदा क्षेत्र में अवैध खनन बड़े स्तर पर चल रहा है लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से मिट्टी खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है। सप्ताह पूर्व दैनिक जागरण के अंक में खबर प्रकाशित होने पर राजस्व विभाग ने करीब 20 किसानों पर रायल्टी के नोटिस भेजकर कार्रवाई की है। लेकिन खनन माफियाओं को खुली छूट है। मिट्टी खनन के कारण खेतों को तालाब बना दिया गया है। रास्तों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। अब खनन माफिया दिन में नहीं रात में जेसीबी चलाकर डंपर भरते हैं और खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है जिस पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आंखें बंद किए बैठे हैं।लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस और अधिकारियों के चलते मिट्टी खनन माफिया खनन कर रहे हैं।

धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में चल रहा भराव का कार्य

खरखौदा क्षेत्र के कैली कुड़ी बवनपुरा खासपुर लालपुर बिजौली हाजीपुर समेत कई गांवों के जंगलों में रात में मिट्टी खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है और यहां खनन करके धीर खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में बन रही फैक्ट्रियों के लिए भराव किया जा रहा है।

गन्ना किसानों को होगी परेशानी

मिट्टी खनन के कारण खरखौदा क्षेत्र के जंगलों के संपर्क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं।कुछ रास्ते मिट्टी और रेत में तब्दील हो गए हैं किसानों का कहना है कि गन्ने की फसल शुरू हो चुकी है अब भैंसा बुग्गी से गन्ने लेकर इन रास्तों से कैसे गुजरेंगे किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

इन्‍होंने बताया...

मिट्टी खनन की शिकायत मिलते ही राजस्व विभाग की टीम भेजकर खनन हो रहे खेतों की नाप करने के बाद खनन विभाग को कार्रवाई करने के लिए सूची भेज दी गई है जल्द ही किसानों के पास नोटिस पहुंच जाएंगे और में रॉयल्टी जमा करनी पड़ेगी। साथ ही मिट्टी खनन माफियाओं पर भी कार्रवाई की जाएगी।

- अमित कुमार, राजस्व निरीक्षक खरखोदा

मामले की जानकारी नहीं है। मिट्टी खनन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से खनन करने वाले माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होगी।

- देवेश सिंह सीओ किठौर

chat bot
आपका साथी