Illegal Trade in Meerut : मवाना व सठला में पटाखों के अवैध धंधे ने पकड़ा जोर, करोड़ों का होता है कारोबार

पटाखों का कारोबार मवाना व सठला समेत कई स्थानों पर वर्षों से अवैध रूप फलफूल रहा है और प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। करीब आठ वर्ष पूर्व छह मौते भी हो चुकीं लेकिन धंधे पर अंकुश नहीं लगा।

By Edited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 12:06 PM (IST)
Illegal Trade in Meerut : मवाना व सठला में पटाखों के अवैध धंधे ने पकड़ा जोर, करोड़ों का होता है कारोबार
पटाका का अवैध कारोबार में एक गोदाम मे रखा हुआ सामान । जागरण

मेरठ, जेएनएन। पटाखों का कारोबार मवाना व सठला समेत कई स्थानों पर वर्षों से अवैध रूप फलफूल रहा है और प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। करीब आठ वर्ष पूर्व छह मौते भी हो चुकीं लेकिन धंधे पर अंकुश नहीं लगा। अब फिर दीपावली पर्व से पूर्व धंधा जोरों पर है लेकिन प्रशासन बेखबर है। गांव सठला में पटाखों का कारोबार एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। संकरी गलियों के अंदर घरों में यह धंधा चलता है अगर आग लग जाये तो यहां फायरब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं पहुंच सकती। गांव के अलावा मवाना के मोहल्ला तिहाई, मोहल्ला कल्याण ¨सह अटोरा रोड पर पटाखे बनाये जा रहे और स्टाक सुरक्षित स्थानों पर गोदामों में रखा जा रहा है। जबकि घरों की छत पर पटाखे सुखाये जा रहे हैं। शासन ने पर्यावरण संरक्षित पटाखे यानि ग्रीन पटाखों की बिक्री व छु़ड़ाने की छूट दी हुई है इसके बावजूद प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे बनाने का काम जोरों पर है। इन्होंने कहा.. अवैध रूप से चल रहा पटाखों का कारोबार बंद होगा। इसके लिये अभियान चलाया जाएगा। छतों पर सूख रहे पटाखों को पकड़ने के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा सकती है। -कमलेश गोयल एसडीएम, मवाना कालोनी में कच्ची शराब बिक्री की शिकायत जेएनएन, मेरठ। शकुन्तला कालोनी में कच्ची शराब बिक्री को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या लोगों ने थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। शकुन्तला कालोनी के दर्जनों महिलाएं व पुरुष मंगलवार को थाना पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनकी कालोनी में अवैध कच्ची शराब का धंधा फल फूल रहा है। जिससे उनके परिवारों को रहना मुश्किल हो गया है। शराब पीकर लोग महिलाओं से आए दिन अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज करते हैं। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र ¨सह ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी