आइआइएमटी के 13 छात्रों का चयन

आइआइएमटी विश्वविद्यालय के 13 छात्रों का चयन एसकेएच मेटल्स लि. में डिप्लोमा इंजीनियर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:15 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:15 AM (IST)
आइआइएमटी के 13 छात्रों का चयन
आइआइएमटी के 13 छात्रों का चयन

मेरठ,जेएनएन। आइआइएमटी विश्वविद्यालय के 13 छात्रों का चयन एसकेएच मेटल्स लि. में डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर हुआ है। विभिन्न चरणों के आनलाइन साक्षात्कार के बाद सोनू शर्मा, प्रदीप चौहान, पारस राठी, विभु त्यागी, विवेक गोयल, विशाल तोमर, पवन कुमार, हिमांशु आदि सफल हुए। इस अवसर पर विवि के चांसलर योगेश मोहन गुप्ता व महाप्रबंधक मयंक अग्रवाल ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

शोध की गुणवत्ता बढ़ाने को करें नए साफ्टवेयर व टूल का प्रयोग : शोभित विवि में शनिवार को छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एसोसिएट प्रोफेसर अनुज गोयल ने प्रतिभागियों को बताया कि आज के समय में शोध में गुणवत्ता होना अनिवार्य है। रिसर्च पेपर व थिसिस राइटिग करने के लिए नई तकनीक व टूल मौजूद हैं, जिनकी सहायता से हम डाटा का विश्लेषण सहीं तरीके से कर सकते हैं। इससे हमारे शोध के अंदर गुणवत्ता आएगी। डा. गोयल ने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को नए टूल एवं साफ्टवेयर के बारे में प्रैक्टिकल के माध्यम से बताया। डा. अशोक कुमार गुप्ता, डा. अभिषेक डबास, डा. अंशु चौधरी, डा. नेहा वशिष्ठ, डा. आसमा खान, डा. नेहा यजुर्वेद, डा. प्रीति गर्ग, नेहा त्यागी, गार्गी चौधरी, देवयानी गर्ग आदि उपस्थित थे।

चीनी मिल ने 15.72 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान भेजा: मवाना चीनी मिल ने पेराई सत्र 2020-21 का 15.72 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान शनिवार को संबंधित गन्ना समितियों को एडवाइज सीट समेत भेज दिया है।

उक्त जानकारी देते हुए मिल के महाप्रबंधक गन्ना एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद बालियान ने बताया कि चीनी मिल ने पेराई सत्र 2020-21 में फरवरी माह में 18 से 21 फरवरी तक खरीदे गए गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान 15.72 करोड़ रुपये एडवाइज सीट समेत संबंधित गन्ना समितियों को प्राप्त करा दी गई है। चीनी मिल उक्त पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का 394.6 करोड़ भुगतान कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी