आइआइएमटी यूनाइटेड ने चार अंकों से दर्ज की जीत

आइआइएमटी विश्वविद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट की थीम फिटनेस की डोज आधा घं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 07:15 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 07:15 AM (IST)
आइआइएमटी यूनाइटेड ने चार अंकों से दर्ज की जीत
आइआइएमटी यूनाइटेड ने चार अंकों से दर्ज की जीत

मेरठ,जेएनएन। आइआइएमटी विश्वविद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट की थीम 'फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज' के तहत फुटबाल लीग का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ आइआइएमटी के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। छह टीमों ने लीग में हिस्सा लिया। रोमांचक मुकाबलों में आइआइएमटी यूनाइटेड ने चार अंकों से जीत हासिल की। विवि के कुलपति प्रो. एचएस सिंह, डीन एजुकेशन डा. मंजू गुप्ता, डा. भानु प्रताप, डा. दीपेंद्र सिंह आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

दौड़ प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ: रोहटा में दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने फीता काटकर किया।

प्रतियोगिता में 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सुमित, द्वितीय स्थान पर मोहित, तृतीय स्थान पर कुलदीप रहे। वहीं, 800 मीटर महिला दौड़ स्पर्धा में प्रथम स्थान शीशलता, द्वितीय स्थान पर सृष्टि व तृतीय स्थान पर वर्षा रही। इसके अलावा दो किलोमीटर दौड़ मे अवनीश प्रथम, मोलू द्वितीय व नौशाद रोशन तृतीय स्थान पर रहा। इस दौरान प्रतिभागियों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह, प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। डा. राजकुमार सांगवान, जिला पंचायत सदस्य गज्जू पठान, संदीप चौधरी, नितिन चौधरी, कृष्ण पाल प्रधान, फुरकान, कमिल कुरैशी व इस्लामुद्दीन प्रधान आदि मौजूद रहे।

सुलेख प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : सरधना स्थित संत जोसफ्स ग‌र्ल्स पीजी कालेज में गुरुवार को सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बीए, बीकाम, एम ए आदि के विद्याíथयों ने भाग लिया। जिसका परिणाम हिन्दी दिवस पर घोषित किया जाएगा। सारिका भाटिया, अंजलीना, डा. विदुषी का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी