आइडियल हेल्थ इंस्टीट्यूशन्स-2021 अवार्ड वेंक्टेश्वरा ग्रुप को

वेंक्टेश्वरा ग्रुप को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में आइडियल हेल्थ इंस्टीट्यूशन्स-2021 अवार्ड से नवाजा गया है। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व नमो मोशन पिक्चर्स एंड सोशल कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन पूर्व मिसेज इंडिया यूनिवर्स डा. श्वेता कोठारी ने वेंक्टेश्वरा ग्रुप के डा. राजीव त्यागी के अवार्ड दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:18 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:18 AM (IST)
आइडियल हेल्थ इंस्टीट्यूशन्स-2021 अवार्ड वेंक्टेश्वरा ग्रुप को
आइडियल हेल्थ इंस्टीट्यूशन्स-2021 अवार्ड वेंक्टेश्वरा ग्रुप को

मेरठ, जेएनएन। वेंक्टेश्वरा ग्रुप को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में आइडियल हेल्थ इंस्टीट्यूशन्स-2021 अवार्ड से नवाजा गया है। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व नमो मोशन पिक्चर्स एंड सोशल कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन पूर्व मिसेज इंडिया यूनिवर्स डा. श्वेता कोठारी ने वेंक्टेश्वरा ग्रुप के डा. राजीव त्यागी के अवार्ड दिया। ग्रुप के मीडिया प्रभारी विश्वास राणा ने बताया कि कोविड के दौर में सैकड़ों मरीजों की जान बचाने एवं शानदार चिकित्सकीय व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मान मिला है। ग्रुप चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा कि ये सम्मान चिकित्सक व स्टाफ को समर्पित है। डा. वीना सिंह, प्रो. पीके भारती, डा. एसके अग्रवाल, डा. एएस ठाकुर, डा. पीयूष पांडे, डा. प्रभात श्रीवास्तव ने बधाई दी है।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आज : मुख्यमंत्री आरोग्य मेला शनिवार यानि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दबथुवा में लगेगा। पीएचसी प्रभारी डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला पहले रविवार को लगाया जाता था, लेकिन यह आरोग्य मेला अब शनिवार को लगाया जाएगा इसमें बुखार, ब्लड प्रेशर, शुगर, नजला, जुकाम, खांसी आदि सभी रोगों की दवाइयां दी जाएगी।

ट्रायल 26 सितंबर से : दबथुवा के श्रीगांधी स्मारक इंटर कालेज में 26 सितंबर यानि रविवार को सीनियर जिला चयन ट्रायल स्तरीय कबड्डी का आयोजन होगा। यह जानकारी जिला कबड्डी संघ के सचिव जगेंद्र चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि मेरठ में 17-18 अक्टूबर को आयोजित सीनियर 48वीं स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप के लिए टीम चुनी जाएगी। इसके लिए दो फोटो व आधार कार्ड के अलावा खिलाड़ी मेरठ जिले का होना चाहिए। साथ ही 85 किलो वजन से कम का खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकता है।

chat bot
आपका साथी