बागपत: पत्‍नी विजयी हुई तो पति ने गांव में ऊंट पर निकाला जुलूस, गांव में लगाए अल्लाह हू अकबर के नारे

बागपत के रठौड़ा गांव में जहां कौसर पत्नी साजिद विजयी हुई है तो उनके पति ने गांवों गलियों में सैंकड़ों समर्थकों के साथ ऊंट पर बैठकर जुलूस निकाला एवं नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर व साबिर प्रधान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:59 PM (IST)
बागपत: पत्‍नी विजयी हुई तो पति ने गांव में ऊंट पर निकाला जुलूस, गांव में लगाए अल्लाह हू अकबर के नारे
बागपत में चुनाव के नतीजों के बाद ऊंट पर निकाला जुलूस।

बागपत, जेएनएन। क्षेत्र के रठौड़ा गांव में कोविड-19 के नियमों वह शासनादेश की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जहां कोविड-19 संक्रमण के चलते जिले में लॉकडाउन लागू है, वहीं शासनादेश है कि जीत के बाद कोई भी प्रत्याशी जलूस नहीं निकालेगा।

मगर रठौड़ा गांव में जहां कौसर पत्नी साजिद विजयी हुई है तो उनके पति ने गांवों गलियों में सैंकड़ों समर्थकों के साथ ऊंट पर बैठकर जुलूस निकाला एवं नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर व साबिर प्रधान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया और लोगों ने उच्चाधिकारियों से इस मामले को दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की । इस बारे में अशोक प्रदीप शर्मा का कहना है कि आरोपित साजिद को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी