कैसे भरेंगी सीटें, चिंता में कालेज

चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में 1.10 लाख सीटे रिक्त हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 01:37 AM (IST)
कैसे भरेंगी सीटें, चिंता में कालेज
कैसे भरेंगी सीटें, चिंता में कालेज

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में 1.10 लाख सीटे रिक्त हैं। इनमें अभी तक मेरठ और सहारनपुर मंडल में केवल चार हजार अभ्यर्थियों के पंजीयन हुए हैं। सीटों के सापेक्ष इतने कम पंजीयन होने से कालेजों की चिता बढ़ने लगी है।

विवि की ओर से दो मेरिट और एक ओपन मेरिट जारी की गई थीं। स्नातक प्रथम वर्ष में करीब 79 हजार अभ्यर्थियों के प्रवेश हो पाए। दोबारा से पंजीयन के लिए विवि का पोर्टल खुला हुआ है। 20 नवंबर तक पंजीयन कराने का मौका है। जो भी छात्र प्रवेश चाहते हैं और पहले पंजीयन नहीं कराया था, वह पंजीयन करा सकते हैं। 20 नवंबर के बाद छात्र आफरलेटर डाउनलोड कर जिस कालेज में भी सीट रिक्त होगी, वहां जाकर प्रवेश ले सकेंगे।

कोविड का प्रवेश पर असर

पिछले साल के मुकाबले इस बार 50 हजार अभ्यर्थियों के पंजीयन कम हुए हैं। दोबारा से पंजीयन खुला है, लेकिन इसके बाद भी स्थिति जस की तस है। अगर हालात ऐसे रहे तो इस बार एक लाख सीटे रिक्त रह सकती हैं। अगर सीटें रिक्त रहती हैं तो सबसे अधिक समस्या सेल्फ फाइनेंस कालेजों के सामने खड़ी होगी। माना जा रहा है कि कोविड की वजह से अभी भी बहुत से अभ्यर्थी पंजीयन नहीं करा पा रहे हैं।

यूपी बोर्ड में मेरठ के 10.78 लाख परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड की वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए मेरठ परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार मंडलों के 17 जिलों में 10,78,424 छात्र-छात्राओं ने रेगुलर बोर्ड परीक्षा फार्म भरा है। इनमें 10वीं में 5,79,081 और 12वीं में 4,99,343 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा के आवेदन को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी 10वीं के 542 और 12वीं के 471 छात्रों के फोटो अपलोड नहीं हो सके हैं। वहीं 10वीं में 3,609 और 12वीं में 15,319 परीक्षाíथयों ने प्राइवेट फार्म भरा है।

नौवीं-11वीं में कम हुए पंजीकरण

नौवीं-11वीं के अग्रिम पंजीकरण और 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा आवेदन के विवरण को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर थी। इस सत्र के लिए नौवीं व 11वीं में हुए अग्रिम पंजीकरण में बोर्ड परीक्षा से कम पंजीकरण हुए हैं। नौवीं व 11वीं में इस साल कुल 10,15,091 छात्र-छात्राओं के पंजीकरण हुए हैं। इनमें नौवीं में 5,57,708 छात्र और 11वीं में 4,57,383 छात्रों के पंजीकरण हुए हैं। 10वीं-12वीं की तुलना में इस साल नौवीं-11वीं में 63,333 छात्र कम पंजीकृत हुए हैं।

जिलेवार पंजीकृत बोर्ड परीक्षार्थी

जिला 10वीं 12वीं

आगरा 65,080 55,854

फिरोजाबाद 44,073 37,386

मैनपुरी 33,959 29,119

एटा 32,101 25,716

मथुरा 41,218 36,520

अलीगढ़ 59,198 53,574

हाथरस 25,631 22,598

कासगंज 21,415 16,599

बुलंदशहर 46,586 38,808

गाजियाबाद 28,780 24,508

गौतमबुद्धनगर 22,147 18,760

मेरठ 44,313 40,034

बागपत 16,072 14,318

हापुड़ 15,060 12,655

मुजफ्फरनगर 32,072 28,772

सहारनपुर 37,799 32,331

शामली 13,577 11,791

chat bot
आपका साथी