एलएलबी-एलएलएम के आफर लेटर कल कराएं जमा

चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और कालेजों में प्रवेश के लिए जारी ओपन मेरिट के सापेक्ष शनिवार को छात्रों ने कालेजों में आफर लेटर जमा कराए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 11:11 PM (IST)
एलएलबी-एलएलएम के आफर लेटर कल कराएं जमा
एलएलबी-एलएलएम के आफर लेटर कल कराएं जमा

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और कालेजों में प्रवेश के लिए जारी ओपन मेरिट के सापेक्ष शनिवार को छात्रों ने कालेजों में आफर लेटर जमा कराए। छात्रों को सोमवार को भी कालेजों में आफर लेटर जमा कराने का अवसर मिलेगा। इसके बाद दो व तीन फरवरी को विवि कैंपस व कालेजों में प्रवेश होंगे। विवि कैंपस में एलएलबी और कालेजों में एलएलबी व एलएलएम के प्रवेश होंगे। उक्त दोनों विषयों के छात्र सोमवार को आफर लेटर जरूर जमा करा दें और उसके बाद दो दिनों में अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं।

17 कालेजों में एमएड की दूसरी मेरिट जारी : चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध 17 कालेजों में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। विवि की वेबसाइट पर सभी कालेजों की सूची अपलोड कर दी गई है। इन कालेजों में एस्टर कालेज, एस्ट्रोन कालेज बी-कन इंस्टीट्यूट, भगवती कालेज, बीआइएमटी, कालेज का एजुकेशन बिलासपुर, डा. शादीलाल कालेज, फोर्ट इंस्टीट्यूट, गिन्नी देवी मोदी इंस्टीट्यूट, आइपी कालेज, इंस्टीट्यूट आफ टीचर एजुकेशन, महावीर इंस्टीट्यूट, माडर्न कालेज, प. दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज और श्रीराम कालेज मुजफ्फरनगर की मेरिट जारी की गई है।

बीए अंतिम वर्ष की सूची जारी : चौधरी चरण सिंह विवि का 32वां दीक्षा समारोह नौ मार्च को प्रस्तावित है। इसके तहत शनिवार को विवि की ओर से बीए अंतिम वर्ष रेगुलर व प्राइवेट की श्रेष्ठता सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। छह छात्रों की सूची में प्रथम रितु रानी, द्वितीय मनीता व तीसरे स्थान पर पूजा हैं। वहीं चौथे स्थान पर गुंजन नारंग, नेहा तनिक और शिवानी हैं। इस सूची में सभी छह स्थानों पर छात्राओं का ही कब्जा है। विवि की ओर से सूची पर एक सप्ताह में आपत्ति मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी