बरेली जोन की अंतरजनपदीय खेल प्रतियोगिता में मेजबान बिजनौर की टीम ने जीत से की शुरुआत

अंतर जनपदीय प्रतियोगिता बरेली जोन के आठ जिलों की पुलिस टीम कर रहीं शिरकत। कमिश्नर मुरादाबाद ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ। प्रतियोगिता में वालीबाल बास्केटबाल हैंडबाल टेबल टेनिस सेपक टकरा और योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:32 PM (IST)
बरेली जोन की अंतरजनपदीय खेल प्रतियोगिता में मेजबान बिजनौर की टीम ने जीत से की शुरुआत
बरेली जोन की अंतरजनपदीय खेल प्रतियोगिता ।

बिजनौर, जेएनएन। पुलिस लाइन में रविवार को मुरादाबाद कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने बरेली जोन की अंतरजनपदीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में वालीबाल, बास्केटबाल, हैंडबाल, टेबल टेनिस, सेपक टकरा और योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मेजबान बिजनौर के अलावा बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, संभल और अमरोहा जिले की पुलिस टीम शामिल है। शुभारंभ के मौके पर एसपी डा. धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह, एसपी देहात राम अर्ज, सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता, आरआइ शिव बालक वर्मा मौजूद रहे।

बिजनौर ने मारी बाजी

बास्केटबाल का प्रथम मैच बिजनौर व बदायूं के बीच में खेला गया। इसमें बिजनौर की टीम ने 20-08 से विजयी रही। दूसरा मैच रामपुर व अमरोहा के बीच खेला गया। रामपुर की टीम ने 22-15 से जीत हासिल की। वहीं तीसरे मैच में शाहजहांपुर ने पीलीभीत 18-11 से हराया। उधर, वालीबाल के पहले मैच में संभल ने बरेली 25-11 से मात दी। दूसरे मैच में बिजनौर ने रामपुर को 25-14 से शिकस्त दी। वहीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में फाइल मैच में पुरूष वर्ग फाइनल मैच बरेली व मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें बरेली ने विजय प्राप्त की।

महिला वर्ग का फाइनल बरेली व बिजनौर के मध्य खेला गया। इसमें बरेली ने विजय प्राप्त की है। योग प्रतियोगिता बरेली जोन की आठ टीमों ने भाग लिया। बिजनौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डा. अमित नारायण, सुखविन्दर, वरुण, अजीत कुमार, दीपक चौधरी, चंद्रशेखर, ओमवीर राणा विकुल, धीरज भारद्वाज, अशोक त्यागी, आदेश दाहिमा, योगेश त्यागी और भावना ङ्क्षसह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी