महिला की मौत पर पड़ोसी महिलाओं पर हत्या का मुकदमा, हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ Meerut News

Murder of woman in Meerut महिला ने की हत्‍या के मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तो वहीं सीमा अभी भी पुलिस की चंगुल से फरार चल रही है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:45 PM (IST)
महिला की मौत पर पड़ोसी महिलाओं पर हत्या का मुकदमा, हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ Meerut News
महिला की मौत पर पड़ोसी महिलाओं पर हत्या का मुकदमा, हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ Meerut News

मेरठ, जेएनएन। परतापुर के शताब्दीनगर सेक्टर एक स्थित सी ब्लाक में महिला की मौत पर पड़ोसी दो महिलाओं के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। एक महिला को घर से पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। दूसरी महिला अभी पुलिस पकड़ से दूर बनी हुई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी। 

गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित खंजरपुर गांव निवासी महेश पिछले दो साल से परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर एक स्थित सी ब्लाक में लल्लू रमण डेरी वाले के मकान में किराए पर रहता है। महेश के साथ उसकी पत्नी पूनम और तीन बच्चें भी रहते थे। इसी मकान के अंदर उनके पड़ोस में सीमा उर्फ खातून पत्नी सलीम निवासी रहीका मधुबनी बिहार और कविता निवासी रिठानी भी रहती है। गुरुवार को सीमा उर्फ खातून अपना मकान खाली कर बिहार चली गई। उसी समय महेश की पत्नी पूनम का शव आंगन में फर्स पर पड़ा मिला।

महेश का आरोप है कि सीमा और कविता के पास घर के अंदर बाहरी लोगों का आना जाना था। पूनम अक्सर विरोध करती थी। इसी को लेकर दोनों महिलाओं ने मिलकर पूनम को छत के जाल से धक्का दे दिया, जिससे पूनम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया। महेश की तरफ से सीमा और कविता दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने कविता को मौके से हिरासत में ले लिया है, जबकि सीमा को भी थाने बुलाया गया है। इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा का कहना है कि कविता को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसे थाने बुलाकर पूछताछ की गई है। मामला हत्या से जुड़ा हुआ है, इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। दोनों महिलाओं के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी