हिदी से जुड़ी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों का सम्मान

बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय पर गुरुवार को हिदी दिवस समारोह का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:15 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:15 AM (IST)
हिदी से जुड़ी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों का सम्मान
हिदी से जुड़ी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों का सम्मान

मेरठ,जेएनएन। बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय पर गुरुवार को हिदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधन हरीश कुमार अरोड़ा व उप क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश कुमार ने कहा कि हिदी हमारे राष्ट्र के व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करती है। हमारा दायित्व है कि हम अपनी ग्राहक सेवा को बेहतर करने एवं ग्राहकों को बैंक से जोड़ने के लिए अपनी भाषा सरल बनाएं।

उप क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण पांडेय ने कहा कि हिदी को सरलतम रूप में अपनाकर सरकारी कामकाज में उसका अधिक से अधिक प्रयोग करें। इस दौरान हिदी पखवाड़े के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले स्टाफ के 35 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य प्रबंधक अशोक वर्मा, राजभाषा अधिकारी शमा सैनी समेत अन्य मौजूद रहे। बीटेक के छात्रों ने दिखाया टेलेंट : चौ. चरण सिंह विवि परिसर स्थित सर छोटूराम इंजीनियरिग इंस्टीट्यूट में आनलाइन 'अपना टेलेंट' कार्यक्रम हुआ। इसमें बीटेक के छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों में कविता के माध्यम से संदेश दिया। कुछ छात्रों ने नए-नए स्टार्टअप के विषय में बताया। दिव्यकीर्ति श्रीवास्तव ने गोर्नोटो एप के विषय में बताया। शैलजा ने एल्विस की जानकारी दी। अविरल ने अपने गेटपन और यस ने काल माय डाक्टर एप्लीकेशन के विषय में बताया। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला, प्रो. हरेकृष्ण, प्रो. जयमाला सहित पुरातन छात्र शामिल रहे। परास्नातक में रजिस्ट्रेशन जल्द: चौ. चरण सिंह विवि और कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट निकलने के साथ ही परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी