होम क्वारंटाइन दंपती लापता, मुकदमा दर्ज

मवाना शुगर मिल निवासी दंपती कोरोना जांच में पाजिटिव मिलने पर उन्हें क्वारंटाइन किया गया था। यह दंपती लापता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:00 AM (IST)
होम क्वारंटाइन दंपती लापता, मुकदमा दर्ज
होम क्वारंटाइन दंपती लापता, मुकदमा दर्ज

मेरठ, जेएनएन। मवाना शुगर मिल निवासी दंपती कोरोना जांच में पाजिटिव मिलने पर चिकित्सकों ने उन्हें होम क्वारंटाइन किया था। दो दिन बाद वह घर में ताला लगाकर गायब हो गये। शुक्रवार को सीएचसी प्रभारी ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई र्है।

सीएचसी प्रभारी डाक्टर सतीश भास्कर ने बताया कि 28 अक्टूबर को मवाना शुगर मिल निवासी सुकुमार मैसी व उनकी पत्नी चन्द्रकांता कोरोना जांच के दौरान पाजिटिव पाये गये थे। जिस पर दोनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। शुक्रवार को जानकारी मिली कि दंपती घर का ताला लगाकर कहीं चले गए। जिस पर वह मौके पर पहुंचे तो घर पर ताला लटका मिला। उन्होंने दोनों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी प्रेम चंद्र शर्मा ने सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. सतीश भास्कर की तहरीर पर दंपती के खिलाफ 369, 370 आइपीसी-3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी