मुजफ्फरनगर : अधिवक्ता के वेश में हत्यारोपित ने किया आत्मसमर्पण, वकीलों में हुई झड़प

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक हत्‍यारोपित ने व‍कील की वेश में कोर्ट में चुपके से खुद को आत्‍मसमर्पण कर दिया। हत्‍यारोपित कुख्‍यात सोनू सक्‍का का भाई है। इस बात को लेकर अन्‍य वकीलों से बचाव पक्ष के वकील से झड़प हो गई है।

By Himanshu DiwediEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:42 PM (IST)
मुजफ्फरनगर : अधिवक्ता के वेश में हत्यारोपित ने किया आत्मसमर्पण, वकीलों में हुई झड़प
मुुुुुुुुुुुुुुजफ्फरनगर में हत्‍यारोपित ने समर्पण किया ।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कुख्यात सोनू सक्का के भाई व आसिफ हत्याकांड में वांछित बदमाश ने अधिवक्ता के वेश में पुलिस को चकमा देते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इस बाबत अन्य वकीलों ने बचाव पक्ष के वकील से नाराजगी जाहिर की। इसको लेकर दोनों पक्ष में झड़प भी हुई।

23 अगस्त को महमूदनगर निवासी आसिफ की शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित सम्राट इंटर कालेज के सामने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आसिफ के भाई ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए कुख्यात सोनू सक्का सहित उसके भाई नसीम पुत्र इमामुद्दीन तथा छह अन्य को नामजद कराया था। पुलिस ने मुख्य आरोपित सोनू सक्का की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। इसके बाद उसको काली नदी रोड से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस की गोली लगने से सोनू सक्का घायल हो गया था। सोनू सक्का का भाई सह आरोपित नसीम को पुलिस तलाश रही थी। इस बीच नसीम ने गुरुवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। बदमाश को आत्मसमर्पण कराने वाले अधिवक्ताओं से अन्य वकीलों की झड़प भी हुई।

वकील के वेश में की गई थी विक्की त्यागी की हत्या

पुलिस व सुरक्षा से बचने के लिए कोर्ट परिसर में अधिवक्ता का वेश धारण करना कोई नहीं बात नहीं है। 16 फरवरी 2015 को पेशी पर आए विक्की उर्फ विक्रांत त्यागी की कोर्ट रूम में ही गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारा सिख अधिवक्ता की वेशभूषा में पहुंचा था। 

chat bot
आपका साथी