मेरठ बार चुनाव के विवाद पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, सोमवार को फैसले की उम्मीद Meerut News

मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव के विवाद लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित कर लिया है। माना जा रहा है कि सोमवार को कोर्ट आदेश जारी करेगी।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 08:30 AM (IST)
मेरठ बार चुनाव के विवाद पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, सोमवार को फैसले की उम्मीद Meerut News
मेरठ बार चुनाव के विवाद पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, सोमवार को फैसले की उम्मीद Meerut News

मेरठ, जेएनएन। मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव के विवाद लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित कर लिया है। माना जा रहा है कि सोमवार को कोर्ट आदेश जारी करेगी। मेरठ बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर बार के पदाधिकारियों और एल्डर्स कमेटी के बीच विवाद की स्थिति बनी है। दोनों ने ही अपने अपने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं।

मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा एल्डर्स कमेटी के हस्तक्षेप और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा एल्डर्स कमेटी के गठन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसपर न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल व न्यायमूर्ति अजय भनोट ने सुनवाई की। मेरठ बार के पदाधिकारियों की ओर से अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी और विवेक शरण द्वारा पक्ष रखा गया। जबकि एल्डर्स कमेटी की ओर से अशोक खरे द्वारा पक्ष रखा गया। मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री नरेश दत्त शर्मा ने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनकर आदेश सुरक्षित कर लिया है। कोर्ट सोमवार को इस मामले में आदेश सुना सकती है।

chat bot
आपका साथी