मेरठ कालेज प्रबंध तंत्र के चुनाव पर आज सुनवाई

मेरठ कालिजिएट एसोसिएशन (प्रबंध तंत्र) का तीन साल का कार्यकाल छह अगस्त को पूरा हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:12 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:12 AM (IST)
मेरठ कालेज प्रबंध तंत्र के चुनाव पर आज सुनवाई
मेरठ कालेज प्रबंध तंत्र के चुनाव पर आज सुनवाई

मेरठ, जेएनएन। मेरठ कालिजिएट एसोसिएशन (प्रबंध तंत्र) का तीन साल का कार्यकाल छह अगस्त को पूरा हो चुका है। एसोसिएशन के एक कार्यकारी सदस्य का आरोप है कि मौजूदा अध्यक्ष चुनाव को टालना चाहते हैं, जबकि अध्यक्ष का कहना है कि वे चुनाव के लिए तैयार है। प्रशासन की अनुमति नहीं मिल रही है। इस मामले में 22 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई है। एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अभी 20 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने चुनाव न कराने के पीछे कारण पूछा। जिस पर कालेज की ओर से अधिवक्ता ने बताया कि कोविड की वजह से जिला प्रशासन ने चुनाव की अनुमति नहीं मिली। अब इस मामले में कोर्ट ने 22 अक्टूबर को जवाब मांगा है। कार्यकारी सदस्य अनुराग गौर का कहना है कि जब कई तरह के चुनाव हो रहे हैं, वैसे में प्रबंध तंत्र के चुनाव को टालने का क्या औचित्य है। उधर, इस मामले में अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता का कहना है कि अगस्त से पहले ही उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिखा था। चुनाव कराने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली। दोबारा से रिमाइंडर भी भेजा। जवाब नहीं मिला है। चुनाव में कई प्रदेश से सदस्य आते हैं, कई की उम्र भी 60 साल से अधिक है। वह चुनाव कराने को तैयार हैं, हाईकोर्ट को जो आदेश होगा। उसे माना जाएगा।

chat bot
आपका साथी