स्वास्थ्य मंत्रालय का दल पहुंचा मेरठ, पड़ताल शुरू

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आयुक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य डा. अजय खेड़ा के नेतृत्व में 11 सदस्यीय 13वां कॉमन रिव्यू मिशन दल शुक्रवार को मेरठ पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:11 AM (IST)
स्वास्थ्य मंत्रालय का दल पहुंचा मेरठ, पड़ताल शुरू
स्वास्थ्य मंत्रालय का दल पहुंचा मेरठ, पड़ताल शुरू

मेरठ,जेएनएन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आयुक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य डा. अजय खेड़ा के नेतृत्व में 11 सदस्यीय 13वां कॉमन रिव्यू मिशन दल शुक्रवार को मेरठ पहुंचा। यह दल अगले तीन दिन तक स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल करेगा। निरीक्षण में मिले फीडबैक को आखिरी दिन विभागीय अधिकारियों के साथ साझा करेगा।

डा. अजय खेड़ा ने सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जानकारी दी कि 13वें कॉमन रिव्यू मिशन दल में शामिल सदस्य स्वास्थ्य एवं पोषण गतिविधियों से जुड़े मंत्रालयों के विशेषज्ञ हैं। यह दल 13 सालों से सक्रिय है। इस साल 16 से 23 अक्टूबर के मध्य 16 राज्यों के दो-दो जिलों का भ्रमण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश से दो जिले चयन किए गए। इनमें मेरठ और बहराइच शामिल हैं। मेरठ का चयन स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर कार्य के लिए हुआ है। जबकि बहराइच में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति खराब है। मेरठ में दल अगले तीन दिन तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य स्वास्थ्य सेंटरों में जाएगा। यहां हो रहे कार्यो का भौतिक सत्यापन करेगा। यहां हो रहे अभिनव प्रयोग की जानकारी जुटाएगा। इस दौरान दल संक्रामक और असंक्रामक बीमारियों के बारे में, आयुष्मान भारत, शहरी स्वास्थ्य, कम्युनिटी प्रोसेस, क्वालिटी एश्योरेंस, मानव संसाधन, गवर्नेस और सर्विस की समीक्षा की जाएगी। 21 अक्टूबर को दल भ्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समक्ष फीडबैक साझा करेगा। इससे पहले दल के पहुंचने पर सीएमओ डा. राजकुमार, नोडल अधिकारी एनएचएम डा. पूजा शर्मा ने आयुक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य डा. अजय खेड़ा समेत सभी सदस्यों को प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया। टीम पहले दिन दो मवाना, दो भूड़बराल और एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देखने पहुंची।

chat bot
आपका साथी