33 केंद्रों पर टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार

22 जनवरी को कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने मंगलवार को कार्यालय में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 05:00 AM (IST)
33 केंद्रों पर टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार
33 केंद्रों पर टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार

मेरठ, जेएनएन। 22 जनवरी को कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने मंगलवार को कार्यालय में बैठक की। 33 केंद्रों के प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि कार्यक्रम से एक दिन पहले पूरी तैयारिया पूरी करनी होगी। हर केंद्र पर छह-छह स्वास्थ्य कर्मियों का स्टाफ होगा। 90 फीसद से ज्यादा लोगों को केंद्र तक पहुंचाने पर फोकस किया गया।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 22 जनवरी को 33 और उसके बाद 28 और 29 जनवरी को 32-32 सत्र लगाए जाएंगे। इसके लिए लाभार्थियों को 21 जनवरी तक हर हाल में सूचना दे दी जाएगी। पिछली बार देर रात तक एसएमएस भेजे गए थे, जिससे लाभाíथयों में असमंजस की स्थिति थी। इस बार स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार से एसएमएस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। 16 जनवरी को सात केंद्रों पर टीकाकरण हुआ था। लेकिन 22 तारीख को 33 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे, ऐसे में सभी कोल्ड चेन केंद्रों पर दो दिन पहले वैक्सीन भेजने का बंदोबस्त किया गया है। 3300 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 19 हजार लोगों को टीका लगना था, लेकिन इसमें से महज दस हजार को ही लगेगा। टीके की अगली खेप फरवरी के पहले सप्ताह में मिल सकती है।

15 नए मरीज पाजिटिव, एक की मौत: जिले में कोरोना संक्रमण की दर आधा फीसद के आसपास बनी हुई है। मंगलवार को 4412 सैंपलों की जाच हुई, जिसमें 15 में वायरस की पुष्टि हुई। 57 साल के एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। 388 सैंपलों की रिपोर्ट प्रतीक्षा में है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 20 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। 573 सक्रिय केस हैं। 70 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या 20 से कम बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी