हटे टापिक भी काम के हो सकते हैं, जानकारी रखें

काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआइएससीई की बोर्ड परीक्षा चार मई को शुरू हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:10 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:10 AM (IST)
हटे टापिक भी काम के हो सकते हैं, जानकारी रखें
हटे टापिक भी काम के हो सकते हैं, जानकारी रखें

मेरठ,जेएनएन। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआइएससीई की बोर्ड परीक्षा चार मई को शुरू हो रही है। गणित की परीक्षा 11 मई को दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से होगी। काउंसिल की ओर से भी इस साल की बोर्ड परीक्षा के लिए 30 फीसद सिलेबस घटाए गए हैं। छात्रों के मार्गदर्शन और अभ्यास के लिए आइएससी-12वीं गणित का माडल पेपर प्रकाशित किया जा रहा है। साथ ही सेंट मेरीज एकेडमी के गणित प्रवक्ता एवं सीनियर कोआर्डिनेटर सैय्यद बी. करीम जरूरी टिप्स भी दे रहे हैं। सैय्यद बी. करीम के अनुसार छात्रों को सबसे पहले अंकों के पीछे दौड़ना बंद करना चाहिए। जरा भी तनाव न लें। यह साल छात्र-छात्राओं के लिए बहुत कठिन रहा है। अभी भी स्थितियों का अंदाजा लगा पाना संभव नहीं हो रहा है। इसलिए स्वयं को शांत रखिए और अब तक जो भी पढ़ा व सीखा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित कीजिए। कुछ बिदु हटे हैं, लेकिन उनकी उपयोगिता भी है

काउंसिल ने जिन बिंदुओं को सिलेबस से हटाया है उनका सीधे न सही लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर इस्तेमाल करना ही पड़ेगा। इसलिए उसकी जानकारी होनी चाहिए। फंक्शन में केवल एक ही बिदु को रखा गया है। मेट्रिसेस से एलिमेंट्री रा ट्रांसफार्मेशन हटा दिया गया है। डिफरेंसिएशन में कंटीन्यूटी और डिफरेंसिएबिलिटी को करने की जरूरत नहीं है। इसी तरह एप्लीकेशन आफ डेरिवेटिव्ज में से रेट मीजर्स के तौर पर एप्रोनिमेशन और डेरिवेटिव को हटा दिया गया है। कुछ बिदु पूरे भी हटे हैं, उनका ध्यान रखें

गणित के पेपर में काउंसिल ने कुछ बिदुओं को पूरी तरह से हटा दिया है। लिमिट के इस्तेमाल में डेफिनिट इंटीग्रल्स को पूरी तरह से हटा दिया गया है। इसी तरह प्रोबेबिलिटी में से डिस्ट्रिब्यूशन को हटाया गया है। वहीं वेक्टर्स से एसटीपी टापिक हटा गया है। इंटीग्रेशन से कुछ विशेष इंटीग्रल्स को हटा दिया गया है लेकिन उनका इस्तेमाल अन्य सब-टापिक में होता है इसलिए उसकी जानकारी होनी चाहिए।

पिछले सालों के पेपर हल करें

गणित में बेहतर तैयारी के लिए अब छात्र पिछले सालों के बोर्ड परीक्षा पेपर और माडल पेपर को हल करने का जमकर अभ्यास करें। किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने शिक्षक से संपर्क करें। स्वयं पर भरोसा रखें और मेहनत करते रहें। गणित के पेपर में कोई सवाल होने पर ह्यड्ड4द्गस्त्रद्मड्डह्मद्बद्व54@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी