Hariom Anand Suicide case: आनंद परिवार को एसएसपी ने दी सुरक्षा, वायरल वीडियो पर मानसी ने कही यह बात

हरिओम आनंद केस में एसएसपी ने उनके परिवार को सुरक्षा दी है। साथ ही वायरल वीडियो के बारे में जानकारी पर हरिओम आनंद के परिवार ने अपनी सफाई दी है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:34 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 12:34 PM (IST)
Hariom Anand Suicide case: आनंद परिवार को एसएसपी ने दी सुरक्षा, वायरल वीडियो पर मानसी ने कही यह बात
Hariom Anand Suicide case: आनंद परिवार को एसएसपी ने दी सुरक्षा, वायरल वीडियो पर मानसी ने कही यह बात

मेरठ, जेएनएन। हरिओम आनंद आत्महत्या प्रकरण में हर रोज दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। शेयर होल्डरों के बयान होने के कुछ ही घंटे बाद आनंद परिवार एसएसपी से मिलने पहुंच गया। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत देने के बाद ही धमकी मिलनी शुरू हो गई थी। ऐसे में उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। कप्तान ने हरिओम आनंद के घर पर नौचंदी थाने से पुलिस बल लगा दिया है। कप्तान का कहना है कि पैरवी प्रभावित न हो, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी गई है।

एसएसपी से मिली हरिओम आनंद की बेटी

मंगलवार को हरिओम आनंद की पत्नी मीना आनंद, भाई सुशील आनंद और बेटी मानसी आनंद अधिवक्ता रामकुमार के साथ एसएसपी से मिलने गए। मानसी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद धमकी मिल रही हैं। उन्होंने खुद को और परिवार को जान का खतरा बताया, जिस पर कप्तान ने नौचंदी थाने से आनंद परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी है।

वायरल वीडियो पर दी सफाई

मानसी ने शेयर होल्डरों की तरफ से वायरल ऑडियो भी कप्तान को दिखाई जिसमें उनकी और शेयर होल्डरों की बातचीत है। अपना पक्ष रखते हुए मानसी ने बताया कि मेरे पिता की चिता ठंडी भी नहीं हुई थी कि शेयर होल्डर मुझ पर दबाव बना रहे थे। मेरी हर बात रिकॉर्ड कर रहे थे। मैं पहले पिता का अंतिम संस्कार कराती या फिर शेयर होल्डरों के चिट्ठे खोलती? कप्तान ने कहा कि एसपी सिटी मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने आनंद परिवार को बताया कि यदि वह जांच से संतुष्ट नहीं हैं तो अन्य जनपद या एजेंसी से भी मामले की जांच करा सकते हैं।

ललित की संपत्ति की जांच हो

मानसी आनंद के अधिवक्ता रामकुमार ने एसएसपी से कहा कि ललित भारद्वाज एवं अन्य की नियत अस्पताल कब्जाने की है। यह लोग अपनी जालसाजी में फंसाकर किसी की भी संपत्ति हड़प लेते हैं। ललित भारद्वाज के पास कुछ ही समय में इतनी संपत्ति कहां से आई, इसकी भी जांच कराई जानी चाहिए।  

chat bot
आपका साथी