कंप्यूटर साइंस का आसान पेपर देख खुश हुए परीक्षार्थी

आइएससी (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) 12वीं के छात्र- छात्राएं सोमवार को परीक्षा देकर काफी खुश नजर आए। पिछले साल के मुकाबले कंप्यूटर साइंस का पेपर आसान होने की वजह से परीक्षार्थियों ने बेहतर अंक आने की उम्मीद जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:00 AM (IST)
कंप्यूटर साइंस का आसान पेपर देख खुश हुए परीक्षार्थी
कंप्यूटर साइंस का आसान पेपर देख खुश हुए परीक्षार्थी

मेरठ । आइएससी (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) 12वीं के छात्र- छात्राएं सोमवार को परीक्षा देकर काफी खुश नजर आए। पिछले साल के मुकाबले कंप्यूटर साइंस का पेपर आसान होने की वजह से परीक्षार्थियों ने बेहतर अंक आने की उम्मीद जताई है। 12वीं में कंप्यूटर साइंस में अपेक्षाकृत कम छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी। सेंट थामस इंग्लिश मीडियम स्कूल में 20, सेंट मेरीज एकेडमी में 60 और सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल में 35 के करीब परीक्षार्थी रहे। कंप्यूटर साइंस के शिक्षक आकाश मसीह ने बताया कि पेपर आसान रहा, आउट आफ सिलेबस कोई भी सवाल नहीं पूछा गया था। कंप्यूटर साइंस का पेपर काफी स्को¨रग होता है। गणित की तरह इसमें नंबर मिलता है। पिछले साल कंप्यूटर साइंस में 100 में 100 अंक भी मिला है। 366 युवाओं के सपने सच कर गया रोजगार मेला

मेरठ । राजकीय आइटीआइ साकेत में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 11 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। लिखित और साक्षात्कार के बाद 366 युवाओं का चयन किया गया। कंपनियों ने सभी को आफर लेटर दे दिया है।

रोजगार मेले में आइटीआइ से प्रशिक्षण लेने वाले 709 युवाओं ने हिस्सा लिया। इसमें 262 को जॉब आफर लेटर दिया गया। कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित 300 युवाओं ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया। इसमें 104 का चयन किया गया। रोजगार मेले में हीरो मोटर्स कार्प, समृद्धि, ओमेक्स प्राइवेट लिमिटेड, नावा भारत, मिंडा, ई ब्रोंजर आदि कई कंपनियां रहीं। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आलोक सिसौदिया, संयुक्त निदेशक सुशील कुमार, प्राचार्य पीपी अत्री, बनी सिंह चौहान, उदयवीर सिंह, कुलदीप सिंह, मोहित कुमार, हुसैन अहमद, मीनू देवी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी